सेक्स पोजिशन, गैंगरेप कमेंट और बदतमीजी, Ram Kapoor को 'Mistry' वेब सीरीज की टीम ने दिखाया बाहर का रास्ता
राम कपूर Mistry वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं, लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही वह अपनी हरकत के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल उन्होंने प्रमोशन के दौरान सेक्स पोजिशन और गैंगरेप जैसे कमेंट किए, जिसके बाद एक्शन लेते हुए एक्टर को प्रमोशन इवेंट से बाहर कर दिया गया.

राम कपूर टीवी और बॉलीवुड जगत का बड़ा नाम है. हाल ही में उन्होंने वेट लॉस कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग सीरीज मिस्ट्री के प्रमोशन में बिजी हैं, लेकिन अब वह विवादों से घिर गए हैं. दरअसल उन्हें इस सीरीज के प्रमोशन इवेंट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसका कारण राम कपूर की कुछ भद्दे कमेंट्स हैं.
इस बार उन्होंने इवेंट के दौरान सेक्स पोजिशन से लेकर गैंग रेप तक जैसी बाते कहीं. इतना ही नहीं, एक महिला की ड्रेस को देख भी ऐसा कमेंट किया, जिससे सुन हर कोई हैरान रह गया.
मेरा गैंग रेप हो रहा है...
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार राम कपूर ने इंटरव्यू के दौरान ऐसा कुछ बोल दिया कि सब सन्न रह गए! मिड डे की रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया कि काम के प्रेशर में उन्होंने कहा कि ' मेरा 'गैंग रेप' हो रहा है.' ये लाइन उन्होंने उस वक्त कही, जब एक रिपोर्टर माइक लगा रही थी. इसके चलते पूरा माहौल ही अजीब हो गया.
महिला की शॉर्ट ड्रेस पर किया कमेंट
बात यहीं खत्म नहीं हुई. राम कपूर की ज़ुबान लगातार फिसलती रही. एक मौके पर उन्होंने पीआर टीम की एक महिला के कपड़ों की लंबाई पर नज़र डालते हुए कहा कि ये कपड़ा मेरा ध्यान भटका रहा है.
सेक्स पोजिशन की भी बात कही
इस इवेंट के दौरान राम कपूर ने सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने एक पुरुष से मजाक में कहा कि उनकी मां को झूठा सिर दर्द का बहाना बना लेना चाहिए था और उसे तो पैदा ही नहीं होना चाहिए था. इतना ही नहीं, उन्होंने एक सेक्स पोजिशन का जिक्र भी किया, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान और अनकंफर्टेबल हो गए.
जियो हॉटस्टार ने लिया एक्शन
जैसे ही मामला 20 जून को कंपनी के पास पहुंचा, जियोहॉटस्टार ने देर नहीं लगाई. अंदरूनी चर्चा और चश्मदीदों के बयान सुनने के बाद राम कपूर को मिस्ट्री के बचे हुए प्रमोशन से बाहर कर दिया गया. हालांकि, अभी तक राम कपूर ने विवाद पर कोई कमेंट नहीं किया है.