Begin typing your search...

दर्द को करते रहे नजरअंदाज, अब Salman Khan के जीजा Aayush Sharma की हुई दो सर्जरी, शेयर की तस्वीरें

इस हेल्थ अपडेट के साथ-साथ आयुष शर्मा एक नई फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं. फिल्म का नाम है ‘माई पंजाबी निकाह’, जिसमें वह पहली बार संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

दर्द को करते रहे नजरअंदाज, अब Salman Khan के जीजा Aayush Sharma की हुई दो सर्जरी, शेयर की तस्वीरें
X
( Image Source:  Instagram : aaysharma )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 Jun 2025 2:30 PM

बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर एक अहम खुलासा किया है. इंस्टाग्राम पर किए गए एक इमोशनल पोस्ट के ज़रिए उन्होंने बताया कि कैसे लगातार पीठ दर्द को नज़रअंदाज़ करना उन्हें भारी पड़ गया और अंत में उन्हें दो बार सर्जरी करानी पड़ी. उन्होंने इस अनुभव को न सिर्फ पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी एक बड़ा सबक बताया.

आयुष ने बताया कि यह दर्द फिल्म ‘रुसलान’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते हुए शुरू हुआ था. वह लिखते हैं, 'कुछ ज्यादा ड्रामेटिक नहीं था, लेकिन मैंने वही किया जो हम में से ज़्यादातर लोग करते हैं – दर्द को नजरअंदाज़ किया, इसे छुपाया और काम पर लगे रहे.' उन्होंने आगे बताया कि इस दर्द ने धीरे-धीरे उनकी रोज़मर्रा की एक्टिविटी को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया. जो काम कभी आसान लगते थे – जैसे डांस करना, स्टंट्स या फिर एक सामान्य स्ट्रेच- वो अब मुश्किल हो गए थे.'

सर्जरी के बाद की रिकवरी फेज

हालांकि जब तक उन्हें इस दर्द की गंभीरता का एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सबसे बड़ी गलती यही थी कि मैंने सोचा ये अपने आप ठीक हो जाएगा. इस पोस्ट के साथ आयुष ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वो अस्पताल में हैं, और सर्जरी के बाद की रिकवरी फेज में नज़र आ रहे हैं. उनके इस ईमानदार और इमोशनल मैसेज ने उनके फैन्स को छू लिया, और सोशल मीडिया पर उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं मिलने लगी.

एक्शन-पैक्ड इमेज में दिखेंगे आयुष

इस हेल्थ अपडेट के साथ-साथ आयुष शर्मा एक नई फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं. फिल्म का नाम है ‘माई पंजाबी निकाह’, जिसमें वह पहली बार संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म के निर्देशक हैं सोहेल खान, और हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी अनाउंसमेंट की. फिल्म एक लाइट हार्टेड कॉमेडी होगी- जो आमतौर पर संजय दत्त और आयुष शर्मा की एक्शन-पैक्ड इमेज से बिल्कुल अलग होगी.

संजय दत्त संग स्क्रीनस्पेस

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, 'इस फिल्म में भारी-भरकम ड्रामा या हिंसक सीन नहीं होंगे, बल्कि यह एक हल्के-फुल्के कॉमेडी और पारिवारिक मूड वाली कहानी होगी.' फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आयुष इस फिल्म में एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो अब तक की उनकी फिल्मों से पूरी तरह अलग है, और यह उनके करियर में एक नई दिशा और नया रंग जोड़ सकता है. वहीं संजय दत्त की भूमिका को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैन्स इस नई जोड़ी को देखने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

‘माई पंजाबी निकाह’

‘माई पंजाबी निकाह’ की अनाउंसमेंट के साथ ही सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वो पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने यह बताया कि इन राज्यों की सरकारों ने फिल्म की लोकेशन शूटिंग के लिए अनुमति दे दी है. फिल्म की शूटिंग पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में की जाएगी.

salman khanbollywood
अगला लेख