Begin typing your search...

हम साथ थे पर ये रिश्ता.... भारतीय क्रिकेटर Hardik Pandya संग डेटिंग पर Esha Gupta ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपनी इस कथित डेटिंग के बारें में खुलासा किया जब उनका नाम भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से जुड़ा था. अब एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि आखिर उनकी डेटिंग कितने समय की थी.

हम साथ थे पर ये रिश्ता.... भारतीय क्रिकेटर Hardik Pandya संग डेटिंग पर Esha Gupta ने तोड़ी चुप्पी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 Jun 2025 9:05 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, जिन्हें उनकी बोल्ड पर्सनालिटी और बेबाक अंदाज़ के लिए जाना जाता है, उन्हें हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ अपने कथित रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सालों से उनके बीच लिंकअप की अफवाहें चर्चा में रहीं, लेकिन अब ईशा ने खुद इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और सच्चाई से पर्दा उठाया है.

ईशा गुप्ता ने यह खुलासा सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान किया. जब उनसे हार्दिक पांड्या के साथ उनके लिंकअप के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने बिना झिझक बताया कि दोनों कुछ समय के लिए एक-दूसरे से जुड़े थे, लेकिन वह रिश्ता कभी भी 'डेटिंग' के लेवल तक नहीं पहुंच पाया.

एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे ईशा-हार्दिक

ईशा ने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'हां, कुछ समय के लिए हम बात कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि हम वास्तव में डेट कर रहे थे, लेकिन हम कुछ महीनों तक एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे. यह उस फेज जैसा था जिसमें लगता है कि 'शायद यह आगे बढ़े, शायद नहीं'. लेकिन यह रिश्ता बनने से पहले ही खत्म हो गया तो तकनीकी रूप से हम डेटिंग नहीं कर रहे थे. हम केवल एक या दो बार मिले थे.' इस बयान से साफ है कि ईशा और हार्दिक के बीच एक इनफॉर्मल जुड़ाव था, जो लंबे समय तक नहीं चला और किसी सीरियस रिलेशनशिप में नहीं बदला.

शायद हमारे बीच कुछ नहीं होना था

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए, ईशा ने जोर देकर कहा कि उनके बीच कोई निगेटिव या झगड़ा नहीं था. उन्होंने कहा, 'कोई ड्रामा या कड़वाहट नहीं थी यह बस होना ही नहीं था. समय और सरकमस्टान्सेस मेल नहीं खा रहीं थी.' जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके बीच कभी किसी रिश्ते की संभावना बन सकती थी, तो ईशा ने जवाब दिया, 'शायद ऐसा हो सकता था, लेकिन फिर वह समय नहीं था.'

ईशा ने की थी हार्दिक की आलोचना

इस बातचीत में ईशा से हार्दिक पांड्या के चर्चित ‘कॉफ़ी विद करण’ एपिसोड से जुड़े विवाद के बारे में भी सवाल किया गया. बता दें कि 2019 में यह एपिसोड प्रसारित हुआ था जिसमें हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल ने महिलाओं को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिन्हें लेकर जमकर विवाद हुआ था. इस मामले पर ईशा गुप्ता ने उस समय सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी. अब इस पर फिर से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'उस विवाद का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि हम उस समय टच में नहीं थे. मैंने एक नागरिक और एक महिला के नाते उस एपिसोड की आलोचना की थी, लेकिन वह मेरी पर्सनल लाइफ से जुड़ा नहीं था.'

एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट

बातचीत के अंत में ईशा ने अपने करियर और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर भी बात की. वह आखिरी बार बॉबी देओल के साथ ‘आश्रम 3: पार्ट 2’ में नज़र आई थी, जहां उन्होंने बोल्ड और चैलेंजिंग किरदार निभाया था. इसके अलावा वह ‘वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ में डीसीपी लक्ष्मी राठी की भूमिका में दिखी थी. बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा भी जोरों पर है कि ईशा को ‘हेरा फेरी 3’ की स्टार कास्ट में लिया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

bollywood
अगला लेख