The Family Man 3 : नए खतरों से उलझेंगे श्रीकांत तिवारी, इस सीजन में हुई Jaideep Ahlawat की एंट्री!
शो के निर्देशक और निर्माता राज निदीमोरु और कृष्णा डीके ने सोशल मीडिया पर ‘द फैमिली मैन 3’ का पहला लुक शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. सबसे खास बात यह है कि इस बार शो में बेहतरीन एक्टर जयदीप अहलावत भी एक प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे.

स्पाई, एक्शन और इमोशनल ड्रामे का जबरदस्त मिक्सचर बन चुकी अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' अब एक बार फिर वापसी को तैयार है. इसके तीसरे सीज़न का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है। मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस बहुचर्चित सीरीज़ का नया सीज़न एक बार फिर श्रीकांत तिवारी की जासूसी दुनिया में रोमांच और रहस्य का तूफान लेकर आने वाला है.
शो के निर्देशक और निर्माता राज निदीमोरु और कृष्णा डीके ने सोशल मीडिया पर ‘द फैमिली मैन 3’ का पहला लुक शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस पोस्टर में श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी बेहद गंभीर और टेंशन लुक में नज़र आ रहे हैं. उनके चारों ओर धुंधली और रहस्यमयी तस्वीरें हथियारों के साथ दिख रही हैं, जो अपकमिंग सीज़न में उभरते संकट और जानलेवा मिशन की झलक देती हैं. पोस्टर पर लिखा गया टैगलाइन - 'द फैमिली मैन रिटर्न्स', दर्शकों के बीच इस किरदार की जोरदार वापसी की पुष्टि करता है. साथ ही यह भी स्पष्ट करता है कि इस बार दांव और भी ज्यादा हाई होंगे.
जल्द आ रहा है नया सीजन
अमेज़न प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'हमारे परिवार के लोगों पर सभी की नज़रें — #TheFamilyManOnPrime, नया सीज़न, जल्द ही आ रहा है!' इस अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. 'द फैमिली मैन' 2 में 'राज़ी' नाम की आतंकी और विद्रोही नेता की भूमिका निभाने वाली सामंथा रूथ प्रभु ने भी इस अनाउंसमेंट पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ''द फैमिली मैन' प्राइम पर वापस आ गया है जल्द ही आ रहा है.'
हुई जयदीप अहलावत की एंट्री
सीज़न 3 में मनोज बाजपेयी (श्रीकांत तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), प्रियामणि (सुची), अश्लेषा ठाकुर (धृति), वेदांत सिन्हा (अथर्व), गुल पनाग और श्रेया धनवंतरी जैसे सितारे अपनी पुरानी भूमिकाओं में लौट रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इस बार शो में बेहतरीन एक्टर जयदीप अहलावत भी एक प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका किरदार श्रीकांत तिवारी के बिल्कुल ऑपोसिट होगा यानी इस सीज़न में मनोज बाजपेयी बनाम जयदीप अहलावत का हाई-वोल्टेज टकराव देखने को मिलेगा.