Begin typing your search...

क्या कांग्रेस से ‘आजाद’ होना चाहते हैं शशि थरूर? सोशल मीडिया पोस्ट से अटकलें तेज, यूजर्स ने बताई Joining date!

कांग्रेस नेता शशि थरूर की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. थरूर ने 25 जून को एक चिड़िया की तस्वीर के साथ लिखा, "किसी से इजाजत मत मांगो, ये पंख तुम्हारे हैं..." इस संदेश को कांग्रेस के भीतर उनकी नाराज़गी और आज़ादी की चाह के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. कई लोग इसे पार्टी छोड़ने की संभावित तैयारी के रूप में भी मान रहे हैं..

क्या कांग्रेस से ‘आजाद’ होना चाहते हैं शशि थरूर? सोशल मीडिया पोस्ट से अटकलें तेज, यूजर्स ने बताई Joining date!
X
( Image Source:  ANI )

Shashi Tharoor resign rumours: कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर की एक ताज़ा सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. 25 जून को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा: "किसी से इजाज़त मत मांगो, ये पंख तुम्हारे हैं, चाहे आसमां किसी का भी क्यों न हो." इसके साथ उन्होंने एक छोटी चिड़िया की तस्वीर भी साझा की, जो प्रतीकात्मक तौर पर बंदिशों से आज़ादी का संकेत दे रही है.

इस पोस्ट को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है- क्या शशि थरूर पार्टी नेतृत्व से असंतुष्ट हैं? क्या यह कांग्रेस के भीतर उनकी ‘बंद’ होती राजनीतिक उड़ान की ओर इशारा है? क्या थरूर नई राजनीतिक दिशा में कदम बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं?

हालांकि थरूर ने अभी तक स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन यह पोस्ट न सिर्फ प्रेरणात्मक संदेश देती है, बल्कि पार्टी के भीतर असंतोष और संभावित बदलाव की ओर भी इशारा कर रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पोस्ट महज़ एक शायरी नहीं, बल्कि किसी बड़े निर्णय की ओर बढ़ते कदम का एक संकेत हो सकती है.

'जल्दी ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं थरूर'

थरूर के पोस्ट के बाद एक यूजर ने कहा- शशि थरूर जल्द ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं .. आज थरूर ने मोदी जी से मुलाकात करने के बाद ये पोस्ट डाला है...

'भाजपा के तो अभी नहीं हुए, लेकिन कांग्रेस के भी नहीं रहे'

एक यूजर ने कहा- शशि थरूर के संदेश यह बताते हैं कि वह भाजपा के तो अभी नहीं हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के भी नहीं रहे हैं.

'गुलाम नबी आजाद के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं थरूर'

एक अन्यू यूजर ने कहा, लगता हैं शशि थरूर भी गुलाम नबी आजाद के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं. थरूर को कांग्रेस की गुलामी वाली बेड़ियां पसंद नहीं. गुलामी खड़गे जी को मुबारक हो वो ऐसा ही कहना चाहते हैं. संविधान हत्या दिवस पर कांग्रेस को एक सदमा, उड़ने वाले घोड़े कांग्रेस छोड़ रहे हैं.

'जल्द ही बड़ी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं थरूर'

एक अन्य यूजर ने कहा- शशि थरूर काफी समय से कांग्रेस पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं. गत दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शशि थरूर ने बर्थ डे विश नहीं किया था. शशि थरूर पर जल्द ही बड़ी पार्टी ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं.

India NewsPolitics
अगला लेख