पुंछ में पाकिस्तान की नापाक हरकत, गोलीबारी में मासूम बच्चों को बनाया निशाना, मृतक में भाई-बहन भी शामिल
Jammu-Kashmir Poonch: पुंछ जिले में पाकिस्तान के गोलीबारी की. इस दौरान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा और क्राइस्ट स्कूल पर भी हमला किया गया. हमले में मासूम बच्चों की भी जान चली गई है. सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि मरने वालों में 14 साल की उम्र के 4 बच्चे शामिल हैं, जिनमें दो भाई-बहन थे. वहीं मृतकों में एक महिला समेत सिख समुदाय के चार सदस्य भी शामिल हैं.

Jammu-Kashmir Poonch: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले में 6 और 7 मई रात करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इस हमले को अंजाम दिया, जिसके बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई. हालांकि इस दौरान सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया गया, न की पाक सैन्य अधिकारी और आवाम हो. इसके बाद भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आम नागरिकों पर हमला किया.
ऑपरेशन सिंदूर को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत को अंजाम दिया. पाक सेना ने पुंछ जिले में गोलीबारी की. इस दौरान 13 नागरिकों की जान चली गई, 43 से ज्यादा घायल हो गए. दुखद यह है कि इसमें छोटे-छोटे मासूम बच्चों को भी निशाना बनाया गया, जिनकी उम्र 7 साल तो कोई 12 साल थी.
पाक ने मासूमों को बनाया निशाना
इस हमले के बारे में पुंछ के सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि मरने वालों में 14 साल की उम्र के 4 बच्चे शामिल हैं, जिनमें दो भाई-बहन थे. वहीं मृतकों में एक महिला समेत सिख समुदाय के चार सदस्य भी शामिल हैं. इसके अलावा दारुल उलूम मदरसा के एक मुस्लिम मौलवी क्वारी मोहम्मद इकबाल भी पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए.
LOC के पास हमला
पाकिस्तानी सेना ने LOC के पास स्थित गांव पर गोलीबारी की. इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और उन्हें मजबूरन बंकरों में शरण लेनी पड़ी. हमले के बाद गांवों के अंदर या बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. गोलाबारी की खबरें बालाकोट, मेंढर, मनकोट, सागरा, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक कि पुंछ जिला मुख्यालयों से भी समाने आई हैं. पुंछ स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा और क्राइस्ट स्कूल पाकिस्तानी तोपखाने की गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हो गए.
हमले के बाद घर छोड़कर भागे लोग
पुंछ में गोलीबारी के बाद दशहत फैल गई है. जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के अग्रिम इलाकों तथा कुपवाड़ा जिले उरी, करनाह और तंगधार सेक्टर में भी गोलीबारी हुई. स्थानीय निवासियों और अधिकारियों ने फायरिंग की. इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भारी तोपखाने और मोर्टार का इस्तेमाल किया.