Begin typing your search...

पिक्चर अभी बाकी है... एक गलती और पूरा पाक साफ़; ताबूत में आखिरी कील साबित होगा पाकिस्तान का पलटवार

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई बड़े आतंकवादी कैंपों को तबाह कर दिया. लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश के ठिकानों पर सटीक हमलों ने साबित किया कि भारत ने पिछले 25 सालों का हिसाब पूरा किया है. इस ऑपरेशन से पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश मिला कि अगर उसने फिर से आतंकवाद फैलाया, तो तबाही तय है.

पिक्चर अभी बाकी है... एक गलती और पूरा पाक साफ़; ताबूत में आखिरी कील साबित होगा पाकिस्तान का पलटवार
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 8 May 2025 7:13 AM

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और यह सिर्फ एक मिशन नहीं, बल्कि भारतीय सैन्य ताकत का ऐतिहासिक संदेश है. भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि अब पाकिस्तान अगर फिर से कोई गलती करेगा, तो उसकी तबाही तय है. ऑपरेशन सिंदूर का संकेत पाकिस्तान के लिए स्पष्ट था. यदि उसने भारत पर आतंकवाद का दंश फिर से दिया, तो वह कभी नहीं बचेगा.

ऑपरेशन सिंदूर का एक और पहलू यह था कि भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी हमला किया, बल्कि उसने वर्षों से जमा हुए उस जख्म का भी बदला लिया, जो पाकिस्तान और उसके पाले आतंकियों ने भारत को दिया था. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने शायद यह समझ लिया था कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, लेकिन इस ऑपरेशन ने उसे सच्चाई का अहसास दिला दिया. भारत ने सिर्फ पहलगाम का ही नहीं, बल्कि पिछले 25 सालों के हर एक हमले का हिसाब चुकता किया.

मुरीदके कैंप को किया नष्ट

लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके कैंप को निशाना बनाकर भारत ने अपनी ताकत का संदेश दिया. यह वही कैंप था जहां 2008 के मुंबई हमले के आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई थी. भारत ने यहां 4 मिसाइलों से हमला किया और इस कैंप को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. यह हमला भारत के लिए बड़ी कामयाबी था क्योंकि यहां से आतंकवादी तैयार होते थे जो पूरे विश्व में भारतीय नागरिकों पर हमले करते थे. भारत ने इस कैंप को खत्म कर यह साबित किया कि आतंकियों के हर ठिकाने को खत्म किया जाएगा.

आतंकियों को नहीं बख्शेगी सेना

इसके बाद भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के अन्य आतंकवादी ठिकानों को भी निशाना बनाया, जैसे कि कोटली में गुलपुर कैंप और सियालकोट में महमूना जाया कैंप. इन कैंपों में छिपे आतंकवादी भारत में हमले करने की योजना बना रहे थे. भारतीय सेना ने इन ठिकानों को तबाह कर पाकिस्तान को संदेश दिया कि वह अब किसी भी तरह के आतंकवादी कैंप को बख्शने वाला नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह हमला, भारत के ऐतिहासिक क़दमों का हिस्सा बन चुका है.

ड्रोन हमलों से कर दिया नेस्तनाबूद

सैयद सलाहुद्दीन के आतंकवादी कैंप पर भी हमला किया गया. यह कैंप जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने का केंद्र था और पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए हमले की योजना यहां बनाई गई थी. भारतीय वायुसेना ने ड्रोन हमलों से इस कैंप को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सैनिकों ने सटीक निशाना लगाकर न केवल पाकिस्तान के आतंकवादियों को हरा दिया, बल्कि उस कैंप का नामोनिशान भी मिटा दिया, जहां आतंकवादी वारदातों की योजना बनाई जाती थी.

पाक को दिखा दी औकात

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के प्रमुख आतंकवादी ठिकाने जैसे सवाई नाला और सैयदना बिलाल कैंप को भी निशाना बनाया गया. इन ठिकानों पर भारतीय सेना के पिन प्वाइंट हमलों ने यह स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान अगर फिर से भारत को परेशान करने की कोशिश करेगा, तो उसे और उसके आतंकवादियों को कोई भी जगह नहीं मिलेगी. इस ऑपरेशन से भारत ने न केवल अपनी सैन्य ताकत को साबित किया, बल्कि पाकिस्तान को यह बता दिया कि अब भारत की ओर से कोई भी खतरा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ऑपरेशन सिंदूरएयर स्ट्राइक
अगला लेख