Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में आज सुबह 11:30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह, रिवाबा जडेजा समेत 15 विधायक बन सकते हैं मंत्री
गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सुबह 11:30 बजे नए मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, जिसमें कुल 25 सदस्य होने की संभावना है. नए मंत्रिपरिषद में रिवाबा जडेजा समेत 15 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं, जबकि 6 मौजूदा मंत्रियों को दोबारा मौका मिल सकता है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस अवसर पर मौजूद रहेंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। जगदीश विश्वकर्मा इस बार ‘एक व्यक्ति, एक पद’ नीति के तहत मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होंगे

Gujarat Bhupendra Patel Cabinet Expansion: गुजरात में आज सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नए मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नया मंत्रिमंडल लगभग 25 सदस्यों का हो सकता है, जिसमें रिवाबा जडेजा समेत 15 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं, जबकि मौजूदा मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्य दोबारा मौका पा सकते हैं. यह विस्तार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा.
दरअसल, शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर राज्य सरकार के सभी 16 मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. फिलहाल राज्य मंत्रिपरिषद में कुल 17 सदस्य हैं, जिनमें मुख्यमंत्री समेत 8 कैबिनेट मंत्री और बाकी राज्य मंत्री (MoS) हैं.
भूपेंद्र पेटल कैबिनेट में संभावित नए चेहरे
- जीतुभाई वाघानी
- अर्जुन मोढवाडिया
- डॉ. प्रद्युम्न वाजा
- नरेश पटेल
- रिवाबा जडेजा
- अल्पेश ठाकोर
- प्रवीण माली
- अनिरुद्ध दवे / अमित ठाकर
- रमेश सोलंकी
- उदय कानगढ़
- जयराम गावित
- पीसी बरंडा
- कांतिभाई अमृतिया
- दर्शना वाघेला
इन मंत्रियों को दोबारा मिल सकता है मौका
- ऋषिकेश पटेल
- कनुभाई देसाई
- कुंवरजी बावलिया
- बलवंतसिंह राजपूत
- हर्ष संघवी
- प्रफुल्ल पनसेरिया
अमित शाह के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि गुजरात बीजेपी की 'एक व्यक्ति, एक पद' नीति के कारण नए मंत्रिमंडल में जगदीश विश्वकर्मा को शामिल नहीं किया जाएगा.
गुजरात कैबिनेट में हो सकते हैं 27 मंत्री
गुजरात विधानसभा में कुल 182 सदस्य हैं और संविधान के अनुसार अधिकतम 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं, यानी सदन की कुल संख्या का लगभग 15 प्रतिशत... नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले 25 सदस्य इसी सीमा के करीब होंगे.
नए और युवा नेताओं से साथ अनुभव को दी जाएगी तरजीह
यह विस्तार बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें नए और युवा नेताओं को मौका मिलने के साथ ही मौजूदा मंत्रियों के अनुभव का भी लाभ लिया जाएगा. इसे पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.