Begin typing your search...

जडेजा की पत्नी ने दशहरे पर की शस्त्र पूजा, वीडियो देख फिदा हो जाएंगे आप!

Rivaba Jadeja : दशहरे की इस पूजा में रिवाबा का यह अनोखा अंदाज निश्चित रूप से लोगों के दिलों में जगह बना रहा है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.

जडेजा की पत्नी ने दशहरे पर की शस्त्र पूजा, वीडियो देख फिदा हो जाएंगे आप!
X
Rivaba Jadeja
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 12 Oct 2024 6:13 PM

Rivaba Jadeja : दशहरा के पावन अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिवाबा सिर पर पल्लू और माथे पर बिंदी लगाए हुए नजर आ रही हैं, जब उन्होंने शस्त्र पूजा का आयोजन किया.

दशहरा, जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है, का महत्व भारतीय संस्कृति में अत्यधिक है. यह दिन भगवान श्रीराम द्वारा रावण का वध करने और माता सीता को मुक्त कराने का प्रतीक है. इस अवसर पर रिवाबा ने तलवार और पिस्टल की पूजा की, जो उनके पति जडेजा के खेल में विशेष महत्व रखती हैं. वीडियो में रिवाबा ने विधि-विधान से पूजा करते हुए सभी को दशहरा की शुभकामनाएं भी दीं.

अस्त्र के पूजा का वीडियो आया सामने

रविंद्र जडेजा इन दिनों टीम इंडिया के साथ हैं और 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. जडेजा का तलवार लहराने का अंदाज क्रिकेट जगत में मशहूर है. जब भी वे मैच में शतक या अर्धशतक लगाते हैं, तो उनकी खुशी का इजहार तलवार की तरह बैट लहराने से होता है. यही उनका सिग्नेचर स्टाइल बन चुका है.

रिवाबा ने पूजा के बाद कहा, "आज दशहरे के पावन अवसर पर मुझे शस्त्र पूजा करने का अवसर मिला. सभी को मेरी ओर से दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं." इस वीडियो ने न केवल जडेजा के फैंस को खुश किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि भारतीय संस्कृति और परंपराएं कैसे खेल के साथ जुड़ी हुई हैं.

इस प्रकार, रिवाबा का यह वीडियो न केवल पारंपरिकता का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे खेल और संस्कृति एक-दूसरे को समृद्ध करते हैं. जडेजा और रिवाबा की यह पूजा उनके लिए और उनके फैंस के लिए एक विशेष दिन बन गई है.

अगला लेख