Begin typing your search...

मुफ्त मुफ्त मुफ्त! अब हर यूज़र को मिलेगा 35,100 रुपये का Gemini Pro मॉडल फ्री, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Reliance Jio ने Google के साथ साझेदारी करते हुए अपने 48 करोड़ यूज़र्स को ₹35,100 मूल्य वाला Gemini 2.5 Pro AI मॉडल 18 महीनों के लिए फ्री देने की घोषणा की है. यह ऑफर MyJio ऐप पर 18-25 वर्ष के यूज़र्स से शुरू होगा और धीरे-धीरे सभी के लिए उपलब्ध होगा. Jio का लक्ष्य भारत को AI-empowered nation बनाना है, जबकि Google CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि यह साझेदारी भारत में AI एक्सेस को तेज़ी से बढ़ाएगी.

मुफ्त मुफ्त मुफ्त! अब हर यूज़र को मिलेगा 35,100 रुपये का Gemini Pro मॉडल फ्री, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 31 Oct 2025 11:40 AM IST

भारत की डिजिटल क्रांति को और तेज़ करने के लिए Reliance Jio ने Google के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत Jio अपने 48 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स को Google Gemini 2.5 Pro AI मॉडल का 18 महीनों तक मुफ्त एक्सेस दे रहा है - जिसकी कीमत लगभग ₹35,100 है. इसका मतलब यह है कि अब हर Jio यूज़र को OpenAI के ChatGPT जैसी ही उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी.

यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब OpenAI ने हाल ही में ChatGPT Go को भारत में फ्री करने की घोषणा की है. Jio और Google का यह गठजोड़ न सिर्फ एक मार्केटिंग कदम है, बल्कि भारत को AI-पावर्ड नेशन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है. कंपनी का दावा है कि इस इनिशिएटिव से करोड़ों भारतीयों को एडवांस AI टूल्स तक पहुंच मिलेगी, जिससे उनकी शिक्षा, रिसर्च, बिजनेस और क्रिएटिविटी को नई उड़ान मिलेगी.

क्या है Gemini Pro AI मॉडल?

Google Gemini AI एक मल्टीमॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है, जो टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, कोड और ऑडियो जैसी अलग-अलग इनपुट्स को एक साथ समझने और प्रोसेस करने में सक्षम है. यह तीन वर्ज़न में आता है - Gemini Nano, Gemini Pro और Gemini Ultra. Jio यूज़र्स को मिलने वाला Gemini 2.5 Pro मॉडल इसका प्रीमियम वर्ज़न है, जिसमें यूज़र्स को कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे, जैसे -

  • हाई-कैपेसिटी टेक्स्ट और कोड जेनरेशन
  • Veo 3.1 वीडियो मॉडल और Nano Banana इमेज जेनरेटर तक एक्सेस
  • Notebook LM तक एक्सपैंडेड ऐक्सेस (स्टडी और रिसर्च के लिए)
  • 2TB तक क्लाउड स्टोरेज
  • मल्टी-डिवाइस इंटीग्रेशन और स्मार्ट रिस्पॉन्स टूल्स

Jio यूज़र्स ऐसे पा सकते हैं Gemini Pro AI फ्री

Reliance ने बताया है कि यह ऑफर MyJio App के जरिए दिया जाएगा और पहले चरण में 18 से 25 साल के यूज़र्स के लिए उपलब्ध रहेगा. आने वाले महीनों में इसे सभी यूज़र्स के लिए खोला जाएगा.

  • Gemini 2.5 Pro मॉडल पाने का स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रॉसेस
  • अपने स्मार्टफोन पर MyJio App खोलें.
  • ऊपर की तरफ दिख रहे बैनर पर क्लिक करें - “Pro plan of Google Gemini FREE.”
  • ‘Register’ पर क्लिक करके अपनी जानकारी सबमिट करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एक मैसेज आएगा: “Thank you for your interest. We have received your request for Google Gemini offer for Jio. We will get in touch with you soon.”
  • यह सुविधा फिलहाल Jio True 5G यूज़र्स के लिए प्रायोरिटी पर दी जाएगी, लेकिन कंपनी इसे बाद में सभी नेटवर्क्स पर लागू करेगी.

Reliance का अगला कदम: अपना खुद का Enterprise AI

इस साझेदारी के साथ, Reliance ने यह भी घोषणा की कि वह Gemini Enterprise के साथ मिलकर अपने खुद के AI एजेंट्स (Reliance Intelligence) तैयार करेगा. इन प्री-बिल्ट एजेंट्स का इस्तेमाल छोटे और बड़े व्यवसाय अपने कामों में कर सकेंगे - जैसे कि ऑटोमेशन, ग्राहक सेवा, डाटा एनालिसिस और मार्केटिंग टूल्स के लिए.

मुकेश अंबानी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर भारतीय नागरिक और व्यवसाय कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके अपने जीवन और काम को और बेहतर बनाए. Google जैसे रणनीतिक साझेदारों के साथ मिलकर हम भारत को ‘AI-enabled’ नहीं बल्कि ‘AI-empowered’ बनाना चाहते हैं.”

Google का विजन: भारत बने AI इनोवेशन का केंद्र

Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, “Reliance हमारे सबसे पुराने और महत्वपूर्ण पार्टनर्स में से एक है. हमने मिलकर सस्ती इंटरनेट पहुंच और स्मार्टफोन क्रांति को भारत में संभव किया. अब हम AI युग में उसी साझेदारी को आगे बढ़ा रहे हैं. यह साझेदारी भारत के करोड़ों उपभोक्ताओं, व्यवसायों और डेवलपर्स को अत्याधुनिक AI टूल्स तक पहुंच देगी.”

AI का नया युग: भारत की दिशा

भारत पहले ही दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल मार्केट्स में से एक बन चुका है, और अब AI के क्षेत्र में यह कदम उसे एक नई ऊंचाई पर ले जा सकता है. Jio और Google की यह साझेदारी भारत को सिर्फ “AI यूज़र” नहीं, बल्कि “AI निर्माता” बनाने की दिशा में अग्रसर करेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे स्टार्टअप्स, स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को सबसे ज़्यादा फायदा होगा, क्योंकि अब उन्हें प्रीमियम AI टूल्स के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

टेक न्यूज़
अगला लेख