Begin typing your search...

शॉर्ट वीडियो की दुनिया में मचेगा धमाल! OpenAI बना रहा TikTok जैसा सीक्रेट वीडियो ऐप, हर वीडियो होगा AI जेनरेटेड

OpenAI अब सिर्फ टेक्स्ट और चैटबॉट तक सीमित नहीं है. कंपनी TikTok जैसा शॉर्ट वीडियो ऐप ला रही है जिसमें ChatGPT की ताकत से बने वीडियो होंगे. ये शॉर्ट वीडियो दुनिया भर में धमाल मचाने वाला साबित होगा. OpenAI का यह ऐप सोशल मीडिया की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है.

शॉर्ट वीडियो की दुनिया में मचेगा धमाल! OpenAI बना रहा TikTok जैसा सीक्रेट वीडियो ऐप, हर वीडियो होगा AI जेनरेटेड
X
( Image Source:  Sora AI )

TikTok और Instagram Reels जैसी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स ने दुनियाभर में धूम मचाई है. खासकर जेन जैड के अब इस रेस में OpenAI भी उतरने जा रहा है. कंपनी एक ऐसा वीडियो ऐप बना रही है जहां ChatGPT की मदद से यूजर्स शॉर्ट वीडियो बनाने के बाद उसे सभी से साझा भी कर पाएंगे. माना जा रहा है कि यह ऐप कंटेंट क्रिएशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मेल से डिजिटल दुनिया में क्रांति ला देगा. बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट OpenAI के आगामी वीडियो मॉडल, Sora 2 पर आधारित होगा, जिसे कंपनी ने अभी पब्लिक नहीं किया है.

यह ऐप, जो अभी शुरुआती दौर में है. इसका वर्टिकल फीड और स्वाइप-टू-स्क्रॉल डिजाइन के साथ परिचित शॉर्ट-वीडियो फॉर्मेट का पालन करेगा, लेकिन TikTok या Instagram Reels के उलट यूजर्स के पास अपने कैमरा से अपने वीडियो अपलोड करने का विकल्प नहीं होगा. इसके बजाय, Sora 2 फीड में दिखाई देने वाले हर वीडियो को बनाने में सक्षम होगा. यानी यह पूरी तरह से AI पर बेस्ड होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप के अंदर Sora 2 केवल 10 सेकंड या उससे कम समय के वीडियो बनाने तक ही सीमित रहेगा. यह टिक टॉक की वर्तमान 10 मिनट तक की सीमा से काफी कम है, लेकिन कुछ हद तक प्लेटफॉर्म के शुरुआती दिनों जैसा ही है, जब वीडियो 15 सेकंड तक सीमित थे. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि सोरा 2 व्यापक रूप से उपलब्ध होने के बाद ऐप के बाहर लॉन्ग क्लिप बना पाएगा या नहीं.

1. OpenAI का नया प्रयोग

OpenAI अब सिर्फ चैटबॉट और टेक्स्ट जेनरेशन तक सीमित नहीं रहना चाहता. कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को वीडियो और सोशल मीडिया में लाने की तैयारी कर ली है. यह नया ऐप TikTok की तरह काम करेगा लेकिन इसमें AI जनरेटेड वीडियो का स्पेशल फीचर होगा.

2. ChatGPT से बनेगा शॉर्ट वीडियो

इस ऐप का सबसे बड़ा आकर्षण होगा ChatGPT से बना वीडियो होगा. यूजर बस टेक्स्ट या आइडिया देंगे और AI उसकी मदद से शॉर्ट वीडियो बना देगा. इससे कंटेंट बनाने वालों को एक्टिंग, स्क्रिप्ट या शूटिंग की टेंशन नहीं रहेगी.

3. कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 'गेम चेंजर'

आज के समय में क्रिएटर्स को लगातार नया और यूनिक कंटेंट चाहिए. OpenAI का यह टूल उनकी मदद करेगा ताकि वे आसानी से वीडियो बना सकें और सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट बढ़ा सकें.

4. TikTok और Reels को मिलेगी टक्कर

TikTok, YouTube Shorts और Instagram Reels इस समय मार्केट में राज कर रहे हैं, लेकिन अगर OpenAI का ऐप सफल होता है तो यह प्लेटफॉर्म इन सभी को कड़ी चुनौती दे सकता है.

5. कब लॉन्च होगा ऐप?

फिलहाल, कंपनी ने ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन टेस्टिंग स्टेज की खबरें सामने आ रही हैं. आने वाले महीनों में इसका बीटा वर्जन लॉन्च किया जा सकता है.

टेक न्यूज़
अगला लेख