रात में लड़कियां बाहर न निकलें... दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर ममता बनर्जी के बयान से मचा बवाल, विपक्ष ने कहा- शर्मनाक
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा से गैंगरेप मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी, लेकिन उनके बयान ने विवाद खड़ा कर दिया. ममता ने कहा कि रात में लड़कियों को बाहर नहीं आना चाहिए, उन्हें खुद भी अपनी सुरक्षा करनी चाहिए. उन्होंने घटना को 'चौंकाने वाला' बताते हुए दोषियों को सजा देने की बात कही. उधर, पीड़िता के पिता ने सुरक्षा के डर से बेटी को ओडिशा वापस ले जाने का फैसला किया है.

Mamata Banerjee statement on Durgapur Medical College rape case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में निजी मेडिकल कॉलेज की एक 23 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. घटना पर अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी है, लेकिन उनका बयान नए विवाद को जन्म दे रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना 'चौंकाने वाली' है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा, “रात के समय लड़कियों को बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्हें खुद भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.”
ममता बनर्जी ने यह भी जोड़ा कि यह घटना कॉलेज कैंपस के अंदर हुई है, इसलिए सुरक्षा की जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की थी, न कि राज्य सरकार की. उन्होंने कहा, “यह निजी मेडिकल कॉलेज का मामला है. सरकार को बदनाम करना ठीक नहीं है. फिर भी, हम अपराधियों को किसी हाल में बख्शेंगे नहीं. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की तलाश जारी है.”
घटना कैसे हुई?
यह वारदात शुक्रवार देर शाम दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के पीछे के सुनसान इलाके में हुई. पीड़िता, जो कि ओडिशा की रहने वाली है, एमबीबीएस की सेकंड ईयर की छात्रा है. वह अपनी एक महिला मित्र के साथ कॉलेज के बाहर गई थी. लौटते वक्त कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गैंगरेप किया.
पिता बोले - बेटी को किसी भी वक्त मार सकते हैं, अब भरोसा नहीं रहा
पीड़िता के पिता ने मीडिया से कहा, “अब हमारी बेटी यहां सुरक्षित नहीं है. वे उसे कभी भी मार सकते हैं. हमने भरोसा खो दिया है. हम उसे ओडिशा वापस ले जाएंगे और वहीं उसकी पढ़ाई जारी रखेंगे.” पिता ने यह भी बताया कि उनकी बेटी की हालत बहुत खराब है. उन्होंने कहा, “वह चल नहीं पा रही है, बिस्तर पर है. हम चाहते हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिले.”
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों, शेख रियाजुद्दीन, शेख फिरदौश, और अप्पू, को गिरफ्तार किया है. एक अन्य संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को मोबाइल टावर डंपिंग डेटा की मदद से ट्रेस किया गया. जांच टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पीड़िता या उसकी मित्र आरोपियों को पहले से जानती थीं.
ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने यह भी सवाल उठाया कि जब ओडिशा के पुरी में पिछले महीने एक छात्रा से गैंगरेप हुआ था, तो वहां की सरकार पर सवाल क्यों नहीं उठाए गए. उन्होंने कहा, “हर बार जब बंगाल में कुछ होता है, तो सिर्फ हमारे ऊपर उंगली उठाई जाती है. पुरी में क्या हुआ था? वहां क्या कार्रवाई हुई?”
विपक्ष का हमला
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने उन्हें घेर लिया है. बीजेपी ने कहा कि ममता बनर्जी पीड़िता को दोषी ठहरा रही हैं, बजाय सुरक्षा व्यवस्था पर जवाब देने के.” कांग्रेस और एनसीडब्ल्यू ने भी उनके बयान को 'संवेदनहीन' बताया है.
दुर्गापुर गैंगरेप केस ने न सिर्फ बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि मुख्यमंत्री के बयान ने एक नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. जहां एक ओर पुलिस जांच में जुटी है, वहीं दूसरी ओर यह मामला अब सुरक्षा बनाम जिम्मेदारी की बहस में बदल गया है.