Begin typing your search...

'कांग्रेस-AIMIM से गठबंधन बर्दाश्त नहीं', BJP नेताओं को फडणवीस की वार्निंग, कांग्रेस के 12 नेता सस्पेंड- 10 Points में समझें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी नेताओं को स्पष्ट चेतावनी दी है कि कांग्रेस और AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) से गठबंधन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो नेता पार्टी के इस लाइन का उल्लंघन करेंगे या छिपकर किसी गठजोड़ करेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस-AIMIM से गठबंधन बर्दाश्त नहीं, BJP नेताओं को फडणवीस की वार्निंग, कांग्रेस के 12 नेता सस्पेंड- 10 Points में समझें
X

महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी ने साफ लाइन खींच दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी नेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि कांग्रेस या AIMIM से किसी भी तरह का गठबंधन या तालमेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फडणवीस ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई नेता पार्टी लाइन के खिलाफ गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है. यह चेतावनी आगामी चुनावों से पहले पार्टी के भीतर सख्ती और एकजुटता का संकेत मानी जा रही है.

अंबरनाथ में BJP नेताओं द्वारा कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा के बाद फडणवीस ने कहा, "BJP कभी भी कांग्रेस या AIMIM के साथ गठबंधन नहीं कर सकती. इस तरह के गठबंधन को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी." मुख्यमंत्री ने कहा कि इन समझौतों को खत्म करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं और इसमें शामिल नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा, "अगर किसी स्थानीय BJP नेता ने बिना मंजूरी के इन पार्टियों (AIMIM, कांग्रेस) के साथ गठबंधन किया है, तो यह पार्टी अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी." 10 प्वाइंट में जानें लोकल बीजेपी नेताओं द्वारा गठबंधन से संबंधित विवाद क्या है?

पार्टी से धोखा, अच्छी बात नहीं - हर्षवर्धन

वहीं, कांग्रेस ने बुधवार को अंबरनाथ में अपनी लोकल लीडरशिप को सस्पेंड कर दिया, क्योंकि पार्टी के पार्षदों ने बीजेपी के साथ मिलकर नगर परिषद की लीडरशिप बनाई, जिससे महाराष्ट्र में क्रॉस-पार्टी सिविक गठबंधन को लेकर चल रहे बड़े राजनीतिक विवाद के बीच विपक्षी पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के वाइस प्रेसिडेंट गणेश पाटिल ने अंबरनाथ कांग्रेस ब्लॉक प्रेसिडेंट प्रदीप पाटिल को पत्र लिखकर राज्य लीडरशिप की जानकारी या मंजूरी के बिना बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए उन्हें पार्टी से सस्पेंड करने की जानकारी दी है. कांग्रेस की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, "यह अच्छी बात नहीं है, इसलिए प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन के आदेश पर आपको पार्टी से सस्पेंड किया जाता है."

1. बुधवार को BJP ने अंबरनाथ विकास अघाड़ी के बैनर तले कांग्रेस और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ चुनाव के बाद गठबंधन किया. ताकि अंबरनाथ नगर परिषद नेतृत्व पार्टी के हाथ आ सके. इस मामले में सहयोगी शिवसेना को दरकिनार कर दिया गया. अकोला जिले की अकोट नगर परिषद में भी BJP और AIMIM के बीच इसी तरह का गठबंधन किया गया था.

2. फडनवीस ने साफ किया कि किसी भी गठबंधन को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व की मंजूरी नहीं थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "स्थानीय नेताओं द्वारा एकतरफा लिया गया कोई भी फैसला अनुशासन के मामले में गलत है."

3. महाराष्ट्र महायुति BJP, अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP और एकनाथ शिंदे की शिवसेना शामिल हैं. अंबरनाथ और अकोट नगर परिषद की घटना ने गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं को चौंकाने वाला काम किया है.

4. अंबरनाथ में BJP-कांग्रेस-NCP गठबंधन ने 60 सदस्यीय नगर निकाय में 31 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया. जबकि शिवसेना 27 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.

5. BJP पार्षद तेजश्री करंजुले पाटिल परिषद अध्यक्ष चुनी गईं, जिन्होंने शिवसेना की मनीषा वालेकर को हराया. विपक्ष ने BJP पर 'गठबंधन धर्म' तोड़ने का आरोप लगाया. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने BJP पर अवसरवादिता का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी सत्ता हथियाने के लिए किसी के भी साथ गठबंधन करने को तैयार है.

6. शिवसेना विधायक डॉ. बालाजी किनिकर ने इस कदम को गठबंधन धर्म का धोखा और BJP के राष्ट्रीय नारे कांग्रेस-मुक्त भारत के विपरीत बताया है.

7. अकोट में BJP ने AIMIM और कई पार्टियों के समर्थन से 'अकोट विकास मंच' बनाया और मेयर का पद जीता, जिसमें BJP की माया धुले चुनी गईं. यह गठबंधन 13 जनवरी को होने वाले डिप्टी मेयर और समिति चुनावों से पहले जिला प्रशासन के साथ औपचारिक रूप से रजिस्टर्ड किया गया था।

8. AIMIM ने महाराष्ट्र में मुस्लिम वोट बैंक पर पकड़ बनाना शुरू किया है. कांग्रेस और AIMIM के बीच संभावित सहयोग BJP के लिए चिंता का विषय है. बीजेपी ने अपने नेताओं को निर्देश दिया कि सभी मामलों में बीजेपी के राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व की नीतियों का पालन अनिवार्य है.

9. सीएम फडणवीस का यह बयान BJP की कड़ी सख्ती और एकजुटता का संकेत है. पार्टी अंदरूनी तौर पर किसी भी साइड गठबंधन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने को तैयार है. दरअसल, BJP महाराष्ट्र में आगामी चुनावों के लिए संघर्ष को केंद्रीकृत और संगठित करना चाहती है. इस रणनीति में कांग्रेस और AIMIM जैसे दलों के प्रभाव को कम करना लक्ष्य है.

10. BJP के सभी स्थानीय और राज्य नेता अब स्पष्ट हैं कि किसी भी तरह का बिना इजाजत गठबंधन या संपर्क पार्टी की नीति के खिलाफ होगा.अगर किसी ने इसकी अवहेलना की तो पार्टी कार्रवाई करेगी.

India News
अगला लेख