कैब ड्राइवर या लुटेरा? 400 मीटर की दूरी के लिए अमेरिकी नागरिक से वसूले ₹18,000, ठगी के बाद भी महिला ने दिखाई दरियादिली
मुंबई में एक अमेरिकी महिला से 400 मीटर की दूरी के लिए ₹18,000 वसूलने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद सहार पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. एक्स यूजर्स ने विदेशी पर्यटकों के लिए गाइडलाइन की मांग की.
कैब में बैठना आमतौर पर सफर को आसान बनाता है, लेकिन इस बार मुंबई का सफर अमेरिकी महिला के लिए सदमे और सवालों से भरा रहा. महज 400 मीटर की दूरी तय करने के बदले कैब ड्राइवनर ने जब एक अमेरिकी महिला नागरिक से ₹18,000 वसूल लिए. पीड़ित महिला ने इस घटना को मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हैरानी सिर्फ इतनी रकम की नहीं, बल्कि उस पल की है जब ठगी का अहसास होने के बावजूद महिला ने हंगामा करने के बजाय दरियादिली और इंसानियत का रास्ता चुना. अब लोग पूछ रहे हैं, यह कैब सेवा थी या दिनदहाड़े लूट?
मुंबई की सहार पुलिस ने कैब ड्राइवर देशराज यादव (50) को 12 जनवरी को USA से आने के बाद मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक फाइव-स्टार होटल तक 400 मीटर की ड्राइव के लिए एक अमेरिकी नागरिक से कथित तौर पर 18,000 रुपये ($200) ठगने के आरोप में हिरासत में लिया.
20 मिनट तक इधर-उधर घुमाता रहा ड्राइवर
सहार पुलिस ने बताया कि देशराज यादव ने अमेरिकी महिला को अंधेरी पूर्व में 20 मिनट तक घुमाता रहा. फिर उसी इलाके में वापस आकर उसे होटल के पास छोड़ा और किराया ले लिया। 27 जनवरी को जब विदेशी नागरिक ने सहार पुलिस को जवाब नहीं दिया, तो उसके खिलाफ खुद से FIR दर्ज की गई और तीन घंटे के भीतर कार्रवाई शुरू करके यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोशल मीडिया पोस्ट से खुला मामलाए 1.15 लाख लोगों ने किया लाइक
यह मामला तब सामने आया जब अमेरिकी महिला ने 26 जनवरी को एक्स पर अकाउंट बनाकर उसी दिन डिटेल्स पोस्ट कीं. उसकी पोस्ट को 1.15 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. एक्स पर पोस्ट में अर्जेंटीना एरियानो (@ArgentinaAriano) ने कहा, "हाल ही में मुंबई में उतरी और @Hilton Hotels के लिए टैक्सी ली. ड्राइवर और एक दूसरे आदमी ने पहले हमें एक अनजान जगह पर ले गए, हमसे $200 (18,000) चार्ज किए और फिर हमें होटल में छोड़ दिया जो सिर्फ 400 मीटर की दूी था.
भारत दो लुटेरों से बेहतर
पीड़ित अमेरिकी महिला ने एक्स पोस्ट पर दरियादिली दिखाते हुए कहा, 'मैं एक शादी में शामिल होने भारत पहुंची थी. मुझे भारत के लोग बहुत अच्छे और केयरिंग लगे. खाना भी बहुत पसंद आया, लेकिन दो बुरे लोगों की वजह से मैं अपनी राय नहीं बदल सकती. भारत उन 2 लोगों से कहीं बेहतर है!!!
महिला ने एक्स पर टैक्सी नंबर MH 01 BD 5405 के टैक्सी ड्राइवर ने रिपब्लिक डे के दिन मुंबई में इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के X पर डिटेल्स पोस्ट करने के लगभग दो हफ्ते बाद पुलिस ने अमेरिकी महिला द्वारा X पर पोस्ट किए गए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया.
सहार पुलिस ने किया आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार
मुंबई जोन 8 के DCP मनीष कलवानिया ने सहार पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर मनोज चालके और उनकी टीम की निगरानी की, जिन्होंने उस होटल के बारे में जानकारी इकट्ठा की जहां विदेशी महिला रुकी थी और पता चला कि उसने 12 जनवरी को चेक-इन किया था, अगले दिन चेक-आउट किया और पुणे चली गई. जहां से वह अमेरिका लौट गई.
पुलिस के मुताबिक, "हम पीड़ित का बयान लेने की कोशिश कर रहे हैं. उसने होटल स्टाफ को इस घटना के बारे में नहीं बताया था. हमने लोगों को बार-बार बताया है कि अगर किसी टूरिस्ट को लगता है कि कैब ड्राइवर उन्हें लूट रहा है, तो वे होटल या स्थानीय अथॉरिटी से संपर्क करें." पुलिस ने बताया कि वे ड्राइवर देशराज यादव के साथी की भी तलाश कर रहे हैं जो इस अपराध में शामिल था.
RTO ने जब्त की कैब, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी
फिलहाल, देशराज यादव पुलिस हिरासत में है और उसकी कैब जब्त कर ली गई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम उसका लाइसेंस रद्द करने के लिए उसकी डिटेल्स RTO को भेजने वाले हैं. उन्होंने दीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है." आरटीओ के अधिकारी आगे की कार्यवाही में जुटे हैं.
मुंबई में यह पहला मामला नहीं
24 दिसंबर, 2024 को, ऑस्ट्रेलियाई NRI बिजनेसमैन डी विजय (49) मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विले पार्ले के एक होटल तक 10 मिनट की यात्रा के लिए टैक्सी ड्राइवर द्वारा 2,800 रुपये ज्यादा लेने का शिकार हुए थे. नागपुर पहुंचने के बाद विजय की ईमेल शिकायत के बाद सहार पुलिस ने कैब ड्राइवर विनोद गोस्वामी (32) को गिरफ्तार किया.
14 दिसंबर, 2024 को सहार पुलिस ने एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर रितेश कदम (26) को गिरफ्तार किया, जिसने सांगली के 19 साल के अमेरिका में रहने वाले केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र विश्वजीत पाटिल से 3,500 रुपये लूट लिए, जब चेंबूर का किराया उसके मीटर पर 106 रुपये दिखा रहा था. पुलिस ने बताया कि छात्र कॉलेज की छुट्टियों में अमेरिका से लौटा था और मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दादर रेलवे स्टेशन जा रहा था.
यूजर्स की पुलिस को नेक सलाह
विशेषज्ञों ने विदेशी पर्यटकों को ऐसी धोखाधड़ी से बचाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर साफ साइनबोर्ड लगाने की सलाह दी, और कहा कि मुंबई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल स्टेटस के बावजूद वहां पर्याप्त स्टाफ वाला हेल्प डेस्क नहीं है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने भी माना है कि उनके साथ ऐसा हुआ था. कुछ यूजर का सवाल ने पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की.
टूरिस्ट सेफ्टी पर उठे सवाल
एक्स यूजर्स ने एयरपोर्ट पर मजबूत हेल्प डेस्क, स्पष्ट साइनबोर्ड और विदेशी पर्यटकों के लिए गाइडलाइन की मांग की है. साथ ही टूरिस्ट सेफ्टी को लेकर सवाल उठाए हैं.





