Begin typing your search...

वायरल पिज्जा डिलीवरी बॉय वीडियो निकला स्क्रिप्टेड, क्रिएटर्स ने किया बड़ा खुलासा; जानें Viral Video की सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिज्जा डिलीवरी बॉय का इमोशनल वीडियो अब फर्जी और स्क्रिप्टेड निकला है। वीडियो में एक लड़की अपने पुराने स्कूल फ्रेंड का मज़ाक उड़ाती दिखी, जो डोमिनोज़ में डिलीवरी बॉय बना हुआ था. इस क्लिप ने लोगों को भावुक और गुस्से में ला दिया. बाद में कंटेंट क्रिएटर्स ने सफाई दी कि यह वीडियो सिर्फ कंटेंट के लिए बनाया गया था. लेकिन इस खुलासे के बाद यूजर्स का गुस्सा और भड़क गया.

वायरल पिज्जा डिलीवरी बॉय वीडियो निकला स्क्रिप्टेड, क्रिएटर्स ने किया बड़ा खुलासा; जानें Viral Video की सच्चाई
X
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 30 Jan 2026 9:41 AM

सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ भी वायरल हो जाता है और सबसे बड़ी बात जो वायरल हो रहा है उसे हम सच मान लेते है बिना उसकी जांच-पड़ताल किए. बीते गुरुवार को एक्स हैंडल पर एक वीडियो वायरल हुआ जो जिसने सबका दिल छू लिया. जिसमें एक पिज्जा डिलीवरी बॉय (डोमिनोज़ का डिलीवरी पार्टनर) सड़क पर अपनी पुरानी स्कूल की सहेली से अचानक टकरा जाता है. वीडियो में लड़की उसे देखते ही फोन निकालती है और रिकॉर्डिंग शुरू कर देती है. वह हंसते हुए कहती है, 'तुम स्कूल में सबको मोटिवेट करते थे, इंस्पिरेशनल वीडियो भेजते थे, पढ़ाई के लिए जोश भरते थे... और अब पिज्जा डिलीवर कर रहे हो?.

वह और आगे बढ़ती है, कहती है कि वह इस वीडियो को सभी पुराने क्लासमेट्स के साथ शेयर करेगी, ताकि वे भी देखें और इस पर हंसें. वह बार-बार हंस रही है, जैसे यह कोई मजाक हो, जैसे किसी की जिंदगी का संघर्ष कोई तमाशा हो. उसके कैप्शन और वीडियो की आवाज में आगे कहा गया, 'यह मेरा दोस्त है, जिससे मैं आज सड़क पर मिली. स्कूल के दिनों में वह हमें ढेर सारे मोटिवेशनल रील्स और वीडियो भेजा करता था. अब वह 30 साल का हो चुका है, और आज वह डोमिनोज़ में पिज्जा डिलीवर कर रहा है.

यह स्क्रिप्टेड था

लेकिन अब इस वायरल वीडियो का खुलासा हो गया है कि यह फर्जी है और स्क्रिप्टेड है. दरसअल अब उन क्रिएटर्स नया वीडियो इंस्टाग्राम पर आया है जिसमें उन्होंने सफाई दी है कि हम तीनों दोस्त कंटेंट क्रिएटर है और यह वीडियो हमने यूं ही बना दी थी. ri_shika3317 के नाम की यूजर ने 'वायरल वीडियो की सच्चाई' कैप्शन के साथ वीडियो शेयर करते कहा, 'हमें नहीं पता था 'पिज्जा डिलीवरी बॉय' वाली वीडियो इतनी वायरल हो जाएगी. लड़की का कहना है कि इस वायरल वीडियो के चक्कर में कुछ लोगों ने 'पिज्जा डिलीवरी बॉय' के तौर पर फेमस हुए दोस्त की फेक आईडी बना ली है. वायरल वीडियो के द्वारा फेमस हुए लड़के ने कहा, 'इस वीडियो की वजह से उसकी फीमेल दोस्त को हेट मिल रहा है इसलिए वीडियो को उठाने से पहले जांच जरूर कर लें.'

फूटा यूजर्स का गुस्सा

अब इस क्लेरिफिकेशन पर यूजर्स का गुस्सा फूटा है. एक ने कहा, 'सेवा का सम्मान करें आखिर ये सिर्फ एक नौकरी है! डोमिनोज़ के हर कर्मचारी सम्मान के पात्र हैं। और वीडियो में जो दिखाया गया था, वो गलत था.' दूसरे ने कहा, 'पेशों का मजाक न उड़ाएं, यहां तक ​​कि शरारतों में भी नहीं. इससे हम उन्हें सामान्य मान लेते हैं और उन्हें असफलता के रूप में देखने लगते हैं.' एक ने कहा, 'जब दाल दिया वीडियो तो अब डर क्यों रहे हो.' एक अन्य ने कहा, 'सीधे-सीधे डिलीवरी बॉयज़ का मज़ाक उड़ाया है आप लोगो ने और उनका अपमान भी किया.' वहीं कुछ लोगों का कहना थोड़ी सी हेट मिली तो यह लड़की कितना परेशान हो गई. उसी जगह आप किसी प्रोफेशन का मजाक उड़ा रही हो वो सही है. लोगों ने कहा, 'ये बेहद सेंसटिव टॉपिक है इसमे कॉमेडी कहाँ थी? आप एक लड़के का मजाक उड़ा रहे थे.'

Viral Video
अगला लेख