Begin typing your search...

Indigo की फ्लाइट हुई कैंसिल तो अपने ही रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाया न्यूली वेड कपल, फिर घरवालों ने निकाली ये तरकीब

कर्नाटक के हुब्बली में एक ऐसा ही पल देखने को मिला, जब एक नवविवाहित जोड़ा अपनी खुद की रिसेप्शन में मेहमान बनकर भी शामिल नहीं हो सका. वजह देशभर में अचानक हुए इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन. जो दिन परिवार ने महीनों से संजोकर रखा था, वही दिन तकनीक और हड़बड़ी से भरी उड़ानों के बीच एक हैरान करने वाला अनुभव बन गया.

Indigo की फ्लाइट हुई कैंसिल तो अपने ही रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाया न्यूली वेड कपल, फिर घरवालों ने निकाली ये तरकीब
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Dec 2025 12:35 PM IST

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन की अचानक आई मार ने कर्नाटक के हुब्बली के नवविवाहित कपल का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन भी अधर में लटका दिया. रिसेप्शन के लिए तैयार बैठा दूल्हा-दुल्हन एयरपोर्ट पर ही फंस गया, जबकि सैकड़ों मेहमान उनके इंतज़ार में सजे-धजे हॉल में मौजूद थे.

आखिरी वक्त पर प्रोग्राम कैंसिल करना मुमकिन नहीं था और नए जोड़े का पहुंच पाना और भी मुश्किल. इसी उलझन के बीच परिवार ने एक अनोखी तरकीब निकाली, जिसने पूरे रिसेप्शन को खास बना दिया. कपल ने ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए अपना रिसेप्शन अटेंड किया.

3 दिसंबर को था रिसेप्शन

मेधा क्षिरसागर और संगमा दास बेंगलुरु में काम करने वाले दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर शादी के बाद अपने रिसेप्शन के लिए एक्साइटेड थे. उनकी 23 नवंबर को भुवनेश्वर में शादी हुई और 3 दिसंबर को हुब्बली में रिसेप्शन तय था. तैयारी पूरी थी, रिश्तेदार पहुंच चुके थे, हॉल जगमगा रहा था. लेकिन सुबह से शुरू हुआ इंतजार रात में बदल गया और रात भोर होते-होते निराशा में.

पहले फ्लाइट हुई लेट, फिर आया कैंसिल का मैसेज

भुवनेश्वर से बेंगलुरु और फिर हुब्बली के लिए बुक की गई उड़ानें पहले लेट होती रहीं, फिर अचानक 4 बजे फ्लाइट कैंसिल का मैसेज आया. देशभर में पायलट की कमी के चलते इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द की जा रही थीं, और यह जोड़ा भी उसी अफरा-तफरी में फंस गया. उनके जैसे कई रिश्तेदार जो दूसरे रूट से आ रहे थे, वे भी रास्ते में ही अटक गए.

रिसेप्शन में वर्चुअली शामिल हुए दूल्हा-दुल्हन

उधर हुब्बली में हॉल भर चुका था. मेहमानों को वापस भेजना असंभव था. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने एक अनोखा फैसला किया. मेधा के माता-पिता ने मंच पर वे कुर्सियां संभालीं, जहां उनके बच्चे बैठने वाले थे, ताकि रस्में पूरी हो सकें. वहीं भुवनेश्वर में तैयार बैठे नवविवाहित जोड़े ने वीडियो कॉल के जरिए रिसेप्शन में वर्चुअली एंट्री ली. रंग-बिरंगी लाइटों से सजे हॉल में जब स्क्रीन पर दूल्हा-दुल्हन नजर आए, तो सभी मेहमानों के चेहरे पर मुस्कान भी थी और हैरानी भी क्योंकि इतना बड़ा दिन शायद ही कभी इस तरह मनाया जाता है.

क्यों इंडिगो ने की फ्लाइट्स कैंसिल?

इंडिगो ने इस हफ्ते देशभर में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर दीं, क्योंकि वह नए सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने रोस्टर में जरूरी बदलाव समय पर लागू नहीं कर सकी. इसका असर दिल्ली, जयपुर, भोपाल, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई सहित कई बड़े शहरों के एयरपोर्ट पर दिखाई दिया, जहां फ्लाइट कैंसिल होने से हजारों यात्री मुश्किल में फंस गए.

वायरल
अगला लेख