Begin typing your search...

आधी रात को ऑर्डर लेकर पहुंचा Zomato डिलीवरी एजेंट, ग्राहक ने Happy Birthday बोलकर दिया सरप्राइज | VIDEO

Ahmedabad News: अहमदाबाद में एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट शेख आकिब रात के 1:35 बजे तेज बारिश के बीच खाना डिलीवर करने पहुंचे. उनके चेहरे पर थकावट के बावजूद, कस्टमर्स ने उन्हें Happy Birthday गाना गाकर और एक गिफ्ट देकर उनका दिन खास बना दिया.

आधी रात को ऑर्डर लेकर पहुंचा Zomato डिलीवरी एजेंट, ग्राहक ने Happy Birthday बोलकर दिया सरप्राइज | VIDEO
X
( Image Source:  krsnaratnanii )

Zomato Delivery Partner: देश भर में लोग ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस प्लेटफॉर्म Zomato का इस्तेमाल करते हैं. कई कंपनियां घर बैठे खाने के आइट्स पहुंचाने का काम करती हैं. खासकर मेट्रो सिटी में इसका ट्रेंड ज्यादा देखने को मिलता है. धूप, बारिश और कड़ाके की ठंड में भी डिलीवरी पार्टनर कस्टमर्स तक उनका ऑर्डर पहुंचाते हैं. इस बीच एक इंटरनेट पर खूबसूरत वीडियो सामने आया है.

वायरल वीडियो में एक कस्टमर्स Zomato डिलीवरी एजेंट का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. ये सब देखकर एजेंट इमोशनल हो जाता है. अब लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, जो सबके दिल को छू ले रहा है.

एजेंट को दिया बर्थडे सरप्राइज

हाल ही में अहमदाबाद में एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट शेख आकिब रात के 1:35 बजे तेज बारिश के बीच एक सूनसान इमारत में खाना डिलीवर करने पहुंचे. उनके चेहरे पर थकावट के बावजूद, वे अपने काम में पूरी तरह समर्पित थे. जब उन्होंने बेल बजाई, तो यश और उनके दोस्तों ने दरवाजा खोला और पूछा, आज आपका जन्मदिन है?

आकिब को इस बात का अंदाजा नहीं था, लेकिन कस्टमर्स ने उन्हें Happy Birthday गाना गाकर और एक गिफ्ट देकर उनका दिन खास बना दिया. आकिब ने कहा कि मेरी जिंदगी में पहली बार किसी ने मेरे लिए इतना सब कुछ किया है.

दिल छूने वाला कदम

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें यश और उनके दोस्तों को आकिब का जन्मदिन मनाते हुए दिखाया गया. ग्राहकों ने न केवल गिफ्ट दिया बल्कि आकिब को उनके कठिन परिश्रम के लिए सराहा. वीडियो देख एक यूज़र ने लिखा, यह सबसे प्यारी चीज है जो मैंने आज देखी. दूसरे ने कहा, इंटरनेट बिल के लिए मैं ऐसा कंटेंट देखता हूं. आकिब ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह मेरे जीवन का पहला ऐसा पल था और मुझे गर्व महसूस हुआ.

जोमैटो ने लॉन्च की 'Legends' सर्विस

हाल ही में जोमैटो ने अपनी इंटरसिटी फूड डिलीवरी सेवा 'Legends' को फिर से लॉन्च किया है. इसमें अब 5 हजार का ऑर्डर जरूरी है. साथ ही ग्राहक विभिन्न शहरों के प्रसिद्ध रेस्तरां से एक ही ऑर्डर में भोजन मंगवा सकते हैं. पहले 'Legends' सेवा में प्री-स्टॉक्ड आइटम्स की डिलीवरी होती थी, लेकिन अब यह सीधे रेस्तरां से डिलीवरी की जा रही है. यह सेवा फिलहाल दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में उपलब्ध है, और अन्य शहरों में विस्तार की योजना है.

Viral Video
अगला लेख