Begin typing your search...

कितने पेग मारे सर... साइकिल से गिरे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, वायरल VIDEO देख यूजर ने दिए ऐसे रिएक्शन

आज सुबह ही कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने साइकिल चलाते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साइकिल से गिरते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख एक यूजर ने कहा कितने पेग मारे सर. इसके अलावा,

कितने पेग मारे सर... साइकिल से गिरे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, वायरल VIDEO देख यूजर ने दिए ऐसे रिएक्शन
X
( Image Source:  x-TeluguScribe )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Jun 2025 1:38 PM IST

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कैमरे के सामने साइकिल से उतरते समय अचानक गिरते हुए नजर आ रहे हैं. विश्व पर्यावरण दिवस का इवेंट बेंगलुरू में मंगलवार को मनाया गया, जिसमें डिप्टी सीएम भी थे.

इस इको-वॉक में उपमुख्यमंत्री ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और फिर साइकिल चलाकर विधान सौधा वापस लौटे और अचानक साइकिल से गिर पड़े.

साइकिल से गिरे शिवकुमार

यह वाकया बेंगलुरु में तब हुआ, जब शिवकुमार साइकिल यात्रा के बाद विधान सौधा के पास पहुंचे. जैसे ही वे साइकिल रोककर एक तरफ़ पार्क करने के लिए उतरे, उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे पास की सीढ़ियों पर जा गिरे, जहां उनके पास लोगों ने उन्हें उठाया. साथ ही, लोअर और टी-शर्ट के साथ लुई वुइटन का स्टॉल पहना है, जिस पर लोगों की नजर गई. यह मोमेंट कैमरे ने कैद हो गया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

यूजर्स के रिएक्शन

इस वीडियो पर कमेंट की बाढ़ आ गई. जहां एक शख्स ने लिखा ' कितने पैग मारे सर'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा ' फोटोशूट ग़लत हो गया.' एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा ' सर साइकिल पर LV स्टॉल क्यों? थोड़ा इंबैलेंस तो यहीं से शुरू हुआ! दूसरे ने तंज़ कसते हुए कहा 'लगता है उनके पास LV के पूरे सेट हैं.'

साइकिल चलाते हुए फोटो की पोस्ट

शिवकुमार ने एक्स पर खुद की साइकिल चलाते हुए एक फोटो पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा था ' सत्ता के गलियारों में, मैंने साइकिल चुनी, क्योंकि प्रगति के लिए हमेशा हॉर्सपावर की जरूरत नहीं होती, बस लोगों की ताकत की जरूरत होती है.'

India News
अगला लेख