Begin typing your search...

एक रैपटे में धरती चाटती फिरेगी! बेंगलुरु में Rapido ड्राइवर की गुंडई, महिला को मारा ऐसा तमाचा कि... | Video Viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक राइडर की महिला सवार से बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि राइडर ने महिला सवार को एक जोरदार थप्पड़ मार दिया। यह घटना तुरंत कैमरे में कैद हो गई. वहीं अब राइडर की हरकतों की सभी आलोचना कर रहे हैं.

एक रैपटे में धरती चाटती फिरेगी! बेंगलुरु में Rapido ड्राइवर की गुंडई, महिला को मारा ऐसा तमाचा कि... | Video Viral
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Jun 2025 5:51 PM IST

बेंगलुरु के जयनगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रैपिडो बाइक टैक्सी का एक ड्राइवर अपनी महिला सवारी से बहस के बाद उस पर हाथ उठाने तक उतर आया. यह घटना 14 जून को हुई और किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महिला रैपिडो पर सवारी कर रही थी, सफर के दौरान ड्राइवर ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और लापरवाही से बाइक चलाने लगा. जब महिला ने उसे टोका और सवाल किया कि वो इस तरह गाड़ी क्यों चला रहा है, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इस बहस के दौरान ड्राइवर ने कथित तौर पर महिला को थप्पड़ मार दिया.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जयनगर पुलिस स्टेशन ने इस मामले में संज्ञान लिया है. शुरुआत में महिला ने शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे समझाकर रिपोर्ट दर्ज करवा ली. फिलहाल एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (NCR) दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस अब इसे एफआईआर में बदलने पर विचार कर रही है.

यूजर्स का रिएक्शन

हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आई है. एक यूजर ने कहा, 'महिलाओं को दोपहिया टैक्सियों का उपयोग नहीं करना चाहिए, जब तक कि उन्हें महिलाएं न चला रही हो.' दूसरे ने कहा, 'आखिर क्यों बेंगलुरू से ऐसी घटनाओं की हर दूसरी रिपोर्ट आ रही है. हर दूसरे दिन कोई न कोई लफड़ा होता है.' तीसरे ने कहा, 'बेंगलुरु में गुंडागर्दी आम बात है.' एक अन्य ने कहा, 'यह बहुत ही निंदनीय है. यही कारण है कि हम अपनी बेटियों को अकेले बाहर जाने देने में हिचकिचाते हैं.'

जांघें थपथपाने लगा था राइडर

इससे पहले अप्रैल 2024 में भी एक महिला ने बेंगलुरु में ओला कैब में खुद के साथ हुए खौफनाक अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. महिला ने बताया था कि रात 11 बजे जब वह केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपने घर जा रही थी, तो कैब ड्राइवर ने उसे घूरना शुरू कर दिया. उसने महिला से पूछा कि क्या वो कन्नड़ भाषा जानती है, और फिर तेज़ आवाज़ में यूट्यूब पर गाने चलाकर खुद भी जोर-जोर से गाने लगा और अपनी जांघें थपथपाने लगा यह सब देख महिला को बेहद असहज महसूस हुआ. महिला ने एक्स पर लिखा, 'लोग कहते हैं बेंगलुरु सेफ है? लेकिन कल रात एयरपोर्ट से मेरी कैब राइड अब तक के सबसे डरावने अनुभवों में से एक रही.'

अगला लेख