Begin typing your search...

Youtube पर 14 साल पुराना वीडियो बना भारत में पहला 5 बिलियन व्यूज़ पार करने वाला अकेला भारतीय कंटेंट! न राउडी बेबी, न दिलबर…

14 साल पहले रिलीज़ हुए इस वीडियो ने भारत में इतिहास रचते हुए 5 बिलियन व्यूज़ पार कर लिए हैं. यह देश का पहला और इकलौता वीडियो है जो इस आंकड़े तक पहुंचा है. हरीहरन की आवाज़ और गुलशन कुमार की प्रस्तुति वाला यह भक्ति वीडियो यूट्यूब के ऑल-टाइम मोस्ट-व्यूड वीडियो की लिस्ट में भी शामिल हो गया है. भारत के बाकी सभी गाने - जैसे लहंगा, 52 गज का दामन, राउडी बेबी - 2 बिलियन से नीचे हैं.

Youtube पर 14 साल पुराना वीडियो बना भारत में पहला 5 बिलियन व्यूज़ पार करने वाला अकेला भारतीय कंटेंट! न राउडी बेबी, न दिलबर…
X
( Image Source:  Sora AI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 26 Nov 2025 7:30 AM IST

Youtube पर हर कुछ समय में कोई न कोई गाना या वीडियो रिकॉर्ड तोड़ लोकप्रियता हासिल करता है. व्यूज़ की होड़ में कई गाने ट्रेंडिंग की लिस्ट में आते-जाते रहते हैं, लेकिन एक ऐसा भारतीय वीडियो है जिसने सबको बहुत पीछे छोड़ दिया है. हैरानी की बात यह है कि यह कोई फिल्मी गाना या डांस नंबर नहीं, बल्कि 14 साल पुराना एक भक्ति वीडियो है जिसने इतिहास रच दिया है.

यह देश का पहला और एकमात्र वीडियो है जो यूट्यूब पर 5 बिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर चुका है, जबकि बाकी के भारतीय वीडियो अभी भी 2 बिलियन तक भी नहीं पहुंच पाए हैं.

देश का इकलौता वीडियो जिसने पार किए 5 बिलियन व्यूज़

T-Series द्वारा रिलीज़ “श्री हनुमान चालीसा” का वीडियो यूट्यूब पर 10 मई 2011 को अपलोड किया गया था. पिछले 14 सालों में इस वीडियो ने 5,006,713,956 से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर लिए हैं. यह उपलब्धि इसे न सिर्फ भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बनाती है, बल्कि यह यूट्यूब के ऑल-टाइम मोस्ट-व्यूड वीडियोस की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है.

वीडियो में भगवान श्री हनुमान की चालीसा को बेहद भावपूर्ण अंदाज़ में गायक हरीहरन ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसका संगीत ललित सेन ने तैयार किया है. स्क्रीन पर दिवंगत गुलशन कुमार नजर आते हैं, जो T-Series के संस्थापक और भारतीय भक्ति संगीत के सबसे बड़े चेहरों में से एक रहे हैं.

भूषण कुमार ने कहा - “ये सिर्फ डिजिटल उपलब्धि नहीं, आस्था की ताकत है”

T-Series के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने इस उपलब्धि को भावुक शब्दों में याद किया. उन्होंने कहा कि "हनुमान चालीसा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है, और मेरे दिल में भी इसके लिए खास जगह है. मेरे पिता गुलशन कुमार जी ने आध्यात्मिक संगीत को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया था. आज 5 बिलियन व्यूज़ पार होना उसी सपने का प्रमाण है. यह सिर्फ एक डिजिटल रिकॉर्ड नहीं, बल्कि देश की अनंत भक्ति और विश्वास का प्रतीक है."

बाकी भारतीय वीडियो कितने पीछे?

श्री हनुमान चालीसा की लोकप्रियता और उसका व्यू काउंट किसी भी भारतीय वीडियो के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. एक नजर डालते हैं भारत के बाकी टॉप वीडियोस पर -

  • लहंगा (पंजाबी) – 1.8 बिलियन व्यूज़
  • 52 गज का दामन (हरियाणवी) - 1.7 बिलियन
  • राउडी बेबी (तमिल) - 1.7 बिलियन
  • जरूरी था - राहत फतेह अली खान - 2 बिलियन से कम
  • वास्‍ते, लॉन्‍ग लाची, लुट गए, दिलबर, बम बम बोले - भारत की टॉप लिस्ट में, पर बहुत पीछे

इन सभी में से कोई भी वीडियो 2 बिलियन व्यूज़ के आसपास घूम रहा है, जबकि हनुमान चालीसा 5 बिलियन से ऊपर पहुंच चुका है. अंतर इतना ज्यादा है कि यह वीडियो भारत में अगले कई सालों तक शायद ही किसी चुनौती का सामना करे.

दुनिया के टॉप गानों से मुकाबला

ग्लोबल स्तर पर भले ही बच्चों के गानों और पॉप संगीत का दबदबा है, पर हनुमान चालीसा का नाम दुनिया की दिग्गज लिस्ट में शामिल हो चुका है. वर्तमान में सबसे अधिक देखे जाने वाले वीडियो हैं -

  • Baby Shark Dance – 16.38 बिलियन व्यूज़
  • Despacito – 8.85 बिलियन
  • Wheels on the Bus – 8.16 बिलियन
  • Bath Song – 7.28 बिलियन
  • Johny Johny Yes Papa – 7.12 बिलियन

इन वीडियोज के बीच भारत का भक्ति संगीत अपनी अलग पहचान बना चुका है.

आखिर इस वीडियो की लोकप्रियता का राज़ क्या है?

  • हनुमान चालीसा भारत की सबसे लोकप्रिय और ज्यादा पढ़ी जाने वाली धार्मिक रचनाओं में से एक है.
  • लोगों की रोज़मर्रा की पूजा का हिस्सा होने के कारण इसे घरों, मंदिरों और दफ्तरों में भी चलाया जाता है.
  • T-Series की पहुंच और भक्ति संगीत की गुणवत्ता ने इसे लगातार दर्शकों तक पहुंचाया.
  • हरीहरन की मधुर आवाज़ और वीडियो की सरलता ने इसे समयातीत बना दिया.

14 साल पुराना यह वीडियो आज भी करोड़ों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. न कोई फिल्म स्टार, न भारी-भरकम प्रोडक्शन - सिर्फ आस्था, आवाज़ और विश्वास की ताकत. श्री हनुमान चालीसा का 5 बिलियन व्यूज़ पार करना भारतीय डिजिटल इतिहास का ऐसा क्षण है, जो आने वाले कई वर्षों तक मिसाल बना रहेगा.

India News
अगला लेख