Begin typing your search...

व्लॉगर की पिटाई वाले वीडियो पर बिहार पुलिस पर भड़के लोग, कहा- भारत की 70% पुलिस ऐसी ही है; अब राइडर को दे रहे मारने की धमकी

बिहार में नए बने पटना-राघोपुर छह लेन पुल पर एक बाइक व्लॉगर की पिटाई का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी फूट पड़ी है. क्लिप में ट्रैफिक पुलिस का आक्रामक व्यवहार और व्लॉगर के साथ मारपीट ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और हजारों यूजर्स ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए. कई लोगों ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि "भारत की 70% पुलिस इसी तरह का बर्ताव करती है"

व्लॉगर की पिटाई वाले वीडियो पर बिहार पुलिस पर भड़के लोग, कहा- भारत की 70% पुलिस ऐसी ही है; अब राइडर को दे रहे मारने की धमकी
X
( Image Source:  x-@AshwiniSahaya )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Nov 2025 12:55 PM IST

पटना-राघोपुर पुल पर व्लॉगर की पिटाई से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई है. फुटेज में दिखाई गई पुलिस की कथित मारपीट और बदसलूकी ने लोगों को भीतर तक हिला दिया. यही वजह है कि इंटरनेट पर हजारों यूजर बिहार पुलिस पर खुलकर निशाना साध रहे हैं और कई लोग देशभर की पुलिस व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं.

कई कमेंट्स में लोगों ने लिखा कि 'भारत की 70% पुलिस ऐसी ही है', जबकि कुछ ने आरोप लगाया कि अब तो व्लॉगर को लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं. इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस के काम करने के तरीके, जवाबदेही और जनता की सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

पुलिस ने की व्लॉगर को धमकाया

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई इस क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि ट्रैफिक जांच के नाम पर पुलिस का एक दल अचानक एक बाइक सवार शख्स को रोकती है, जहां वह उसे हेलमेट हटाने के लिए बोलती है. इतना ही नहीं, वह गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए व्लॉगर को जबरन उसकी बाइक से नीचे खींचने की कोशिश करते हैं.

वीडियो डिलीट करने की दी चेतावनी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कंटेंट डिलीट करने के लिए भी दबाव डाला गया, जिसका ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, व्लॉगर को जान से मारने की भी धमकी दी गई.

सस्पेंड हुए पुलिसवाले

वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों पुलिस अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है.

भड़के यूजर्स

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'भारत की 70% पुलिस ऐसी ही है.' वहीं, दूसरे ने कमेंट में कहा कि 'सबसे बड़े गुंडे पुलिसवाले ही होते हैं.' एक यूजर ने लिखा 'ये कुछ पुलीस वाले गुंडों के कारण ही पुलिस पर कोई विश्वास नहीं करता है.'


बिहार
अगला लेख