मुझे ब्रा-पैंटी और मटन चाहिए! महिला दरोगा ने रिश्वत में मांगी अजीबोगरीब चीजें, ऑडियो सुन उड़े होश
यह मामला तब सामने आया जब विजिलेंस टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला दरोगा प्रीति कुमारी को उनके आवास पर 12 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, एक मुकदमे में मदद पहुंचाने के बदले दरोगा ने 15 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
उत्तर प्रदेश के शिकारपुर थाने जिला बुलंदशहर में तैनात महिला दरोगा प्रीति कुमारी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले ही विजिलेंस टीम ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, और अब उनके नाम से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस ऑडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कहा जा रहा है कि इस ऑडियो में प्रीति कुमारी अपने एक सहयोगी से बेहद अजीबो-गरीब मांग करती सुनाई दे रही हैं. वह कथित तौर पर उससे ब्रा, पैंटी और मटन पार्टी की फरमाइश कर रही हैं.
ऑडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि महिला दरोगा अपने सहयोगी से कहती हैं कि उन्हें स्वादिष्ट मटन खिलाया जाए. इतना ही नहीं, जब वह अंडरगारमेंट की डिमांड करती हैं, तो उनके सहयोगी अर्जुन सोनी नाम का शख्स जवाब में कहता है कि वह जल्द ही ब्रा और पैंटी पहुंचा देगा. ऑडियो का यह हिस्सा ही लोगों को चौंका देने वाला नहीं है, बल्कि इसमें यह भी सुना जा सकता है कि महिला दरोगा अपने दलाल से जमीन बेचने में मिलने वाले कमीशन के प्रतिशत पर भी बातचीत कर रही हैं. इस बातचीत ने पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया है.
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं दरोगा
यह मामला तब सामने आया जब विजिलेंस टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला दरोगा प्रीति कुमारी को उनके आवास पर 12 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, एक मुकदमे में मदद पहुंचाने के बदले दरोगा ने 15 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की थी. लेकिन सौदेबाज़ी के बाद रकम 12 हज़ार पर तय हो गई. विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया. जैसे ही शिकायतकर्ता ने तय रकम दी, टीम ने मौके पर ही प्रीति कुमारी और उनके सहयोगी अर्जुन सोनी को पकड़ लिया. छापेमारी महिला दरोगा के घर पर भी की गई, जहां से कई अहम दस्तावेज़ और सुराग मिलने की बात सामने आई है.
शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया निवासी फिरोज़ कौशर की लिखित शिकायत के आधार पर हुई. फिरोज़ कौशर ने विजिलेंस को जानकारी दी थी कि केस में मदद करने के लिए उनसे लगातार रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस टीम ने पूरी योजना बनाई और सबूतों के साथ छापा मारा.
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो
अब जिस ऑडियो के वायरल होने का दावा किया जा रहा है, उसने इस पूरे मामले को और ज्यादा चर्चाओं में ला दिया है. सोशल साइट्स पर यह ऑडियो खूब शेयर किया जा रहा है और लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कोई इसे पुलिस विभाग की छवि पर दाग बता रहा है, तो कोई इसे महिला दरोगा की निजी हरकतों से जोड़कर निशाना साध रहा है।





