कौन है नन्हा यूट्यूबर अर्श नवाज, राहुल गांधी से पूछा कब करेंगे शादी? नेता ने दिया मजेदार जवाब
Kishanganj News: नन्हे यूट्यूबर अर्श नवाज ने राहुल गांधी से बातचीत की. अर्श ने उनसे पूछा- आप शादी कब करेंगे? इस पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया देखेंगे, अभी तो काम कर रहा हूं. सोशल मीडिया पर अर्श नवाज और राहुल गांधी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने अनोखे अंदाज़ और बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी उन्हें मिठाई की दुकान में लड्डू बनाते हुए देखा जाता है, तो कभी वे किसान के घर भोजन करते नजर आते हैं. पिछले कुछ दिनों से उनसे लगातार उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. अब राहुल गांधी ने अपने एक इंटरव्यू की मजेदार क्लिप भी शेयर की है.
हाल ही में राहुल गांधी ने नन्हे यूट्यूबर अर्श नवाज से बातचीत की, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में अर्श ने राहुल से उनकी शादी से जुड़ा सवाल पूछा और नेता ने जो जवाब दिया, वह इंटरनेट पर वायरल हो गया.
कौन है यूट्यूबर अर्श नवाज?
अर्श नवाज एक भारतीय यूट्यूबर और व्लॉगर हैं. वो उत्तर-बिहार के किशनगंज इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने Arsh Nawaz Vlogs नाम से यूट्यूब चैनल चलाया है जहां वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी, परिवार, ट्रैवल और अपने इलाके की संस्कृति के बारे में बताते हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल-मीडिया प्लेटफार्म पर भी एक्टिव हैं और फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है.
राहुल गांधी की शादी
अर्श नवाज यूट्यूब पर वीडियोज और व्लॉग्स बनाते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 41 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं. अर्श पहले भी तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर का इंटरव्यू ले चुके हैं. इस बार उन्होंने राहुल गांधी से बातचीत की. बातचीत के दौरान अर्श ने कहा कि आने वाले सालों में आप हमारे प्रधानमंत्री होंगे.
अर्श ने उनसे पूछा- आप शादी कब करेंगे? इस पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया देखेंगे, अभी तो काम कर रहा हूं. फिर राहुल गांधी ने वही सवाल बच्चे से पूछा, जिस पर अर्श ने जवाब दिया- जब मैं 22 साल का हो जाऊंगा, तब शादी करूंगा. यह सुनकर आसपास मौजूद लोग हंस पड़े.
यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर अर्श नवाज और राहुल गांधी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक ने लिखा, सबसे पहले तो यह बच्चा कौन है? दूसरा हमें भी लगता है कि उम्र निकलती जा रही है, राहुल गांधी को अब शादी कर लेनी चाहिए.
एक और ने लिखा, बच्चे की बातों से उसके कॉन्फिडेंस का अंदाजा लग जाता है. तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, वो क्या हुआ कि सोनिया जी ने राहुल जी से कहा ‘बहुमत लाना’, और उन्होंने सुना ‘बहु मत लाना’… मसला यहीं अटक गया. अन्य लोगों ने कहा कि सलमान खान के बाद सबसे ज्यादा शादी से जुड़े सवाल राहुल गांधी से पूछे जाते हैं.





