Begin typing your search...

बाल खींचे, गला दबाया... BF के साथ रात को घर पहुंची यूट्यूबर वंशिका ने मां को पीटा- मारपीट का Video Viral

YouTube Influencer Vanshika: हापुड़ की यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर वंशिका ने अपनी मां पर हाथ उठाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वंशिका ने अपनी मां को थप्पड़ लगाए, उनके बाल खींचे, गला दबाया और उन्हें जमीन पर पटक दिया.

बाल खींचे, गला दबाया... BF के साथ रात को घर पहुंची यूट्यूबर वंशिका ने मां को पीटा- मारपीट का Video Viral
X
( Image Source:  @hindipatrakar )

YouTube Influencer Vanshika: सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर अपने क्रेटिव वीडियो और टैलेंट की वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन कई बार अपनी हरकतों से भी सुर्खियों में आ जाते हैं. यूपी के हापुड़ की रहने वाली इन्फ्लुएंसर वंशिका ने अपनी मां पर हाथ उठाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो बुधवार 4 नवंबर का बताया जा रहा है. रात को मोदीनगर रोड स्थित आदर्श नगर में बंटी के आवास पर यह घटना हुई, जब उसकी बेटी वंशिका अपने लिव-इन पार्टनर हिमांशु और दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंची. वह अपनी मां से पैसों को लेकर झगड़ा करते नजर आती है.

मां से मांगी फिरौती

जानकारी के अनुसार, वंशिका ने अपनी मां से 20 लाख रुपये की मांग की थी. जब मां ने पैसे देने से मना कर दिया, तो विवाद बढ़ गया. वंशिका ने अपनी मां को थप्पड़ लगाए, उनके बाल खींचे, गला दबाया और उन्हें जमीन पर पटक दिया. वंशिका ने इस पूरी मारपीट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव-स्ट्रीम कर दिया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मां ने पुलिस से मांगी मदद

आदर्श नगर कॉलोनी निवासी वंशिका की मां बंटी कुमारी ने पुलिस से मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि वे एक हाउस वाइफ हैं और उनकी बेटी वंशिका अपने लिव-इन पार्टनर हिमांशु के साथ रह रही है. हिमांशू वंशिका का मैनेजर भी है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने अपनी बेटी से प्यार से व्यवहार किया, लेकिन बेटी अब पैसों के पीछे उतर आई है और परिवार से दूरी बना ली है.

बंटी ने कहा, कल रात वंशिका अपने दोस्तों के साथ घर आई और अचानक मारपीट करने लगी. बेटी को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह नहीं मानी तो गला दबाने तक की कोशिश हुई और पीड़िता को अस्पताल ले जाना पड़ा क्योंकि चोटें काफी गंभीर थीं.

हिमांशू पर लगाए आरोप

वंशिका की मां ने हिमांशू पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का चैनल वहीं संभालता था. स्कूटी, गाड़ी और गहने सब हिमांशू ने ले लिया. वंशिका पिछले 4 साल से उसके साथ उसके घर पर रहती है. यहां तक की अपने पापा को भी चप्पल से मार चुकी है. फेमस होने के बाद वह मां-बाप के खिलाफ हो गई और पैसों का धौंस दिलाने लगी. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

UP NEWSViral Video
अगला लेख