Begin typing your search...

ट्रैवल इंफ्लुएंसर ने भारत को बताया ‘सबसे गंदा देश’, तो उधर यूजर्स ने कर दी पाकिस्तान की तारीफ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रैवल ब्लॉगर्स और इंफ्लुएंसर अपने ट्रैवल एक्सपीरियंस शेयर करते हैं. लेकिन कभी-कभी ये अनुभव विवादों को भी जन्म दे देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब एक ट्रैवल व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर भारत को सबसे गंदा देश बताया.

ट्रैवल इंफ्लुएंसर ने भारत को बताया ‘सबसे गंदा देश’, तो उधर यूजर्स ने कर दी पाकिस्तान की तारीफ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
X
( Image Source:  instagram-@djjsimpson )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Nov 2025 6:54 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रैवल इंफ्लुएंसर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने भारत को दुनिया का 'सबसे गंदा देश' बताया है. डेविड नाम के इस विदेशी व्लॉगर ने अपने वीडियो में भारत की सड़कों और बिजली के उलझे तारों को दिखाते हुए कहा कि यहां की सफाई व्यवस्था बेहद खराब है.

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों के बीच गुस्सा और बहस दोनों देखने को मिले. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के कुछ यूजर्स ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने देश की जमकर तारीफ की. कई लोगों ने पाकिस्तान को 'सबसे खूबसूरत और मेहमाननवाज़ देश' बताया.

‘भारत सबसे गंदा देश’ -व्लॉगर का दावा

इंस्टाग्राम पर @djjsimpson नाम से एक्टिव डेविड सिम्पसन ने 17 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया, जिसने काफी हलचल मचा दी. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'यह सब पिना कोलाडा और सफेद रेतीले समुद्र तटों तक सीमित नहीं है.' यानी हर देश में सफेद रेत वाले खूबसूरत बीच और शानदार एक्सपीरियंस ही नहीं मिलते. इस वीडियो में डेविड ने अपने सफर के आधार पर कई देशों के बारे में अपनी निजी राय बताई. जहां उन्होंने गिनी को दुनिया का सबसे करप्ट देश बताया, बगदाद को सबसे खराब ट्रैफिक वाला और भारत को सबसे गंदा देश कह दिया. जैसे ही भारत का जिक्र आया, उन्होंने वीडियो में कुछ भीड़भाड़ वाली गलियों, तंग रास्तों और उलझे हुए बिजली के तारों वाली तस्वीरें दिखाईं.

नहीं पसंद आया भारत का एयरपोर्ट एक्सपीरियंस

वीडियो के बाद जब एक यूज़र ने उनसे पूछा कि उनके लिए सबसे खराब एयरपोर्ट एक्सपीरियंस कौन-सा था, तो सिम्पसन ने कहा कि ' अगस्त के अंत में खराब मौसम की वजह से उनकी फ्लाइट बार-बार कैंसिल होती रही और उन्हें भारत में एक हफ्ता फंसा रहना पड़ा.' उनके इस बयान के बाद भारतीय यूज़र्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और कहा कि एक घटना या जगह के आधार पर पूरे देश को जज करना गलत है.

ये भी पढ़ें :सॉलिड गोल्‍ड से बने दुनिया के सबसे महंगे टॉयलेट की होगी नीलामी, कीमत 84 करोड़ रुपये से शुरू!

भारत के लोगों को बताया अच्छा

हालांकि, व्लॉगर ने भारत के बारे में एक बात भी मानी. उन्होंने कहा कि 'यह सच में अफसोस की बात है, क्योंकि भारत के कई हिस्से बेहद खूबसूरत हैं और यहां के लोग बेहद अच्छे हैं.' यानी उन्होंने माना कि भले ही भारत में कुछ जगहें साफ-सुथरी न हों, लेकिन इसकी सुंदरता और यहां के लोगों की अच्छाई वाकई दिल जीत लेने वाली है.

यूज़र्स का फूटा गुस्सा

सिम्पसन का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जाहिर की. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा कि 'भाई, तुम्हें पाकिस्तान बहुत पसंद है लेकिन भारत का अपमान मत करो. पूरी दुनिया जानती है कौन-सा देश बेहतर है.' वहीं, दूसरे ने कहा 'भारत में अनगिनत खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन तुमने सिर्फ खराब इलाकों की तस्वीरें दिखाकर व्यूज बटोरने की कोशिश की.' हालांकि, कुछ यूज़र्स ने पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी की तारीफ की और भारत की तुलना में उसे ‘ज्यादा खूबसूरत’ बताया.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख