19 मिनट 34 सेकेंड जैसे अश्लील वीडियो वाला कमरा, लेकिन लड़का-लड़की अलग; सोशल पर पोस्ट हुई वायरल तो यूजर्स बोले- नया वाला...
नया साल शुरू हुए 2 दिन हो चुके हैं और लोगों के दिमाग से अभी तक भी पिछले साल सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित अश्लील वीडियो कांड 19 मिनट 34 सेंकेड निकलने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन 19 मिनट 34 सेकेंड से जोड़कर कोई न कोई पोस्ट और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकेंड वीडियो जैसा दिखने वाला रूम का पोस्ट वायरल हो रहा है.
नया साल शुरू हुए 2 दिन हो चुके हैं और लोगों के दिमाग से अभी तक भी पिछले साल सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित अश्लील वीडियो कांड 19 मिनट 34 सेंकेड निकलने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन 19 मिनट 34 सेकेंड से जोड़कर कोई न कोई पोस्ट और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. जैसे ही इस तरह की कोई पोस्ट या वीडियो क्लिप सामने आती है तो यूजर्स में भी लिंक मांगने की एक अलग ही बैचेनी दिखने लगती है. वीडियो चाहे फेक हो या रियल लेकिन यूजर्स कमेंट और पोस्ट करके लगातार लिंग मांगने लगते हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि इस तरह के ज्यादा वीडियो फेक ही होते हैं जिनमें कोई सच्चाई नजर नहीं आती है. बीते कुछ दिनों पहले एक ऐसी ही पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसको 19 मिनट 34 सेकेंड वाले वीडियो का नया पार्ट बताया गया और उसमें 22 मिनट 34 सेकेंड का जिक्र किया गया. अब एक बार फिर से इस तरह की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें 19 मिनट 34 सेकेंड वाले वीडियो जैसा ही कमरा देखने को मिल रहा है. हालांकि पोस्ट कहां का है, किसका है कितनी इसमें सच्चाई है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.
19 मिनट 34 सेकेंड वाले वीडियो जैसा कमरा
सोशल मीडिया पर @owrobin_ नाम के अकाउंट द्वारा एक पोस्ट शेयर की गई है. जिसमें 19 मिनट 34 सेकेंड वाले अश्लील वीडियो जैसा ही कमरा दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट में एक लड़का और एक लड़की दिखाई गई है, हालांकि दोनों का चेहरा ब्लर है. लड़की ने क्रिसमस वाली कैप लगा रखी है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अब यह क्या हो रहा है? देखते ही देखते इस पोस्ट पर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे.
पोस्ट पर यूजर के रिएक्शन
इस पोस्ट पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर लिंक की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा 'नया वाला लोडिंग.' दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा 'कुछ नहीं बदलता, नया साल नया वीडियो, बस इतना ही.'
वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा टमैं टिकटॉक ट्रेंड्स को समझने की कोशिश कर रहा हूं जैसे.' इस तरह के काफी कमेंट्स आपको पोस्ट नीचे देखने और पढ़ने को मिल जाएंगे.





