Begin typing your search...

19 मिनट 34 सेकेंड का नया पार्ट तो नहीं 22 मिनट 34 सेकेंड वाला पोस्ट! नए लड़के-लड़की को देखकर बोले यूजर्स-NEET के लिए पढ़ाई बंद...

बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर आपने 19 मिनट 34 सेकेंड, सोफिक और पायल गेमिंग जैसे लोगों को टारगेट करते हुए हुए वायरल वीडियो देखे होंगे. जो बाद में पूरी तरह से फेक बताए गए थे. फेक होने के बावजूद यूजर्स ऐसे वीडियो के लिंक मांगने में जुट जाते हैं. ऐसे ही एक वीडियो का अब फिर से यूजर्स लिंक मांगने लग गए हैं. इस बार सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है, उसको 22 मिनट 34 सेकेंड से जोड़कर दिखाया गया है.

19 मिनट 34 सेकेंड का नया पार्ट तो नहीं 22 मिनट 34 सेकेंड वाला पोस्ट! नए लड़के-लड़की को देखकर बोले यूजर्स-NEET के लिए पढ़ाई बंद...
X
( Image Source:  X/ @Tokyoo_oo @venom1s )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 29 Dec 2025 7:00 PM IST

सोशल मीडिया पर आजकल अश्लील वीडियो वायरल करने का चलन काफी ज्यादा हो गया है. हालांकि ज्यादातर वीडियो फेक ही होते हैं, जिनको किसी फेक अकआउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है. कई बार ऐसे वीडियो से किसी सेलिब्रिटी या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का नाम जोड़कर उसको बदनाम करने की कोशिश की जाती है. हालांकि इसको लेकर अब प्रशासन भी काफी सख्त हो गया है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग ऐसी हरकत करने से बाज नहीं आते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर आपने 19 मिनट 34 सेकेंड, सोफिक और पायल गेमिंग जैसे लोगों को टारगेट करते हुए हुए वायरल वीडियो देखे होंगे. जो बाद में पूरी तरह से फेक बताए गए थे. फेक होने के बावजूद यूजर्स ऐसे वीडियो के लिंक मांगने में जुट जाते हैं. ऐसे ही एक वीडियो का अब फिर से यूजर्स लिंक मांगने लग गए हैं. इस बार सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है, उसको 22 मिनट 34 सेकेंड से जोड़कर दिखाया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल 22 मिनट 34 सेकेंड का पोस्ट

लोगों के दिमाग से अभी तक 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो नहीं निकला है कि इस बीच अब सोशल मीडिया पर 22 मिनट 34 सेकेंड के वायरल पोस्ट की चर्चा होने लगी है. इस 22 मिनट 34 सेकेंड वाले पोस्ट को @Tokyoo_oo नाम के अकाउंट से शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि मेरी NEET की तैयारी के 22 मिनट और 34 सेकंड बर्बाद हो गए.

इस पोस्ट में एक लड़का और लड़की को दिखाया गया है, लड़की ने डुप्पटे से अपना चेहरा ढका हुआ है. जबकि लड़के का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि इस पोस्ट और ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है. ये सिर्फ सोशल मीडिया वायरल एक पोस्ट है.

वायरल पोस्ट के नीचे आई कमेंट्स की बाढ़

इस 22 मिनट 34 सेकेंड वाले पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट करने लग गए हैं. @mariaestellaxo नाम के अकाउंट से कमेंट करके लिखा गया कि NEET के लिए पढ़ाई बंद करो और मेरे कर्व्स की पढ़ाई शुरू करो.

@msanjana4y के अकाउंट से कमेंट करके लिखा गया कि आपका मतलब है कि 19 मिनट का रिकॉर्ड तोड़कर 22 मिनट का रिकॉर्ड बनाया गया है. वहीं @sonu766 नाम के अकाउंट द्वारा कमेंट करके लिखा गया कि ये सब ड्रामा चलता ही रहेगा.

वायरल
अगला लेख