Begin typing your search...

Room में चल रही थी 19 मिनट की रिकॉर्डिंग... पुलिस ने मारा छापा तो फर्श के नीचे से निकली 20-25 लड़कियां, Video Viral

सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसी बड़े होटल के फर्श के नीचे बने गुप्त तहखाने से 20-25 लड़कियां बाहर निकलती दिख रही हैं. वीडियो में लड़कियां मुंह छुपाते हुए, आधी-अधूरी कपड़ों में और दुपट्टे से शरीर ढकते हुए तहखाने से निकल रही हैं. दावा किया गया है कि यह किसी हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश है, जहां अमीर घरानों की लड़कियां शामिल थीं.

Room में चल रही थी 19 मिनट की रिकॉर्डिंग... पुलिस ने मारा छापा तो फर्श के नीचे से निकली 20-25 लड़कियां, Video Viral
X
( Image Source:  X: @ArunKoslii )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 1 Jan 2026 8:29 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि किसी बड़े होटल के फर्श के नीचे बने गुप्त तहखाने से लगभग 20 से 25 लड़कियां बाहर निकल रही हैं. वीडियो की लोकेशन के बारे में अभी तक कोई साफ जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस ने किसी लग्जरी होटल पर छापा मारा था, जहां लंबे समय से सेक्स रैकेट जैसे गंदे धंधे चल रहे थे. इस वीडियो को एक्स हैंडल पर @ArunKoslii नाम के यूजर ने शेयर किया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'फर्श के नीचे बने गुप्त रूम... वहां 19 मिनट की रिकॉर्डिंग चल रही थी... तभी अचानक पुलिस आ गई, और पकड़ी गईं बड़े-बड़े बिजनेसमैन और नेताओं की अमीर घरानों की लड़कियां. इन लड़कियों के नाम कभी बाहर नहीं आएंगे, क्योंकि इनके पास पैसों की बहुत ताकत है.' वीडियो को देखकर साफ नजर आता है कि लड़कियां अपना मुंह छुपाते हुए तहखाने से बाहर निकल रही हैं. उनमें से आधी से ज्यादा लड़कियां ठीक से कपड़े भी नहीं पहने हुई हैं, और अपने शरीर को ढकने के लिए दुपट्टे या किसी कपड़े का सहारा ले रही हैं.

लोगों का फूटा गुस्सा

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, 'हमारा देश अब बर्बादी के आखिरी चरण पर पहुंच गया है.' दूसरे ने कहा, 'ऐसे मामले तो अक्सर सामने आते हैं, लेकिन प्रशासन क्या कार्रवाई करता है? क्योंकि ये गंदे धंधे छोटे-मोटे लोगों के नहीं, बल्कि बड़े और प्रभावशाली नामों से जुड़े होते हैं.' एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की 'हो सकता है कि कुछ लड़कियां मजबूरी में इस दलदल में फंसी हों, लेकिन कई लड़कियां तो अपनी लग्जरी और आराम की जिंदगी के लिए खुद ही इस गंदे काम में शामिल हो जाती हैं.'

कोई नया मामला नहीं है ये...

वैसे यह कोई पहला या नया मामला नहीं है. भारत में होटलों और स्पा सेंटर्स में सेक्स रैकेट के कई मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में बिहार के राजगीर में होटल रेसिडेंसी पर पुलिस ने छापा मारा था, जहां से 15 महिलाओं को बचाया गया और तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. ज्यादातर लड़कियां पश्चिम बंगाल की बताई जा रही थीं. इसी तरह गुजरात के सूरत में एक होटल से 13 थाई महिलाओं को रेस्क्यू किया गया था. अन्य जगहों जैसे ग्वालियर, आजमगढ़, रुड़की आदि में भी ऐसे छापे पड़े हैं, जहां 7 से 8 या 15-17 लड़कियों को बचाया गया है. ये मामले बताते हैं कि ऐसे अवैध धंधे देश के कई हिस्सों में छिपकर चल रहे हैं, और पुलिस की सतर्कता से कभी-कभी इनका पर्दाफाश हो जाता है.

Viral Video
अगला लेख