Happy New Year: ठंड थी, कोहरा था… लेकिन Vibe On! पूरे इंडिया ने ऐसे किया 2026 का Welcome | Videos
नए साल 2026 का स्वागत पूरे देश में उत्साह और उल्लास के साथ किया गया. दिल्ली, गोवा, अमृतसर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड में ठंड व कोहरे के बावजूद लोग सड़कों, मंदिरों, क्लबों और पहाड़ों पर जश्न मनाते दिखे. कहीं प्रभात फेरी और पूजा हुई तो कहीं बीच पार्टी, डांस और आतिशबाजी ने रात को रोशन कर दिया.
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद नए साल 2026 के स्वागत में देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. आधी रात होते ही आतिशबाजी, म्यूजिक और खुशियों की आवाज़ों से शहरों से लेकर पहाड़ों तक माहौल गूंज उठा. लोगों ने बीते साल को अलविदा कहकर नए साल से नई उम्मीदें जोड़ लीं.
नए साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर भी खास रौनक रही. अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में प्रभात फेरी निकाली गई, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. वहीं दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें दिखीं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दिल्ली-एनसीआर: क्लब, सड़कें और जश्न
राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और प्रमुख क्लबों में देर रात तक जश्न चलता रहा. लाइव म्यूजिक, डीजे और सीमित आतिशबाजी के साथ लोगों ने नए साल का स्वागत किया. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच युवाओं और परिवारों की बड़ी मौजूदगी दिखी.
गोवा: बीच पार्टी का ग्लैमर बरकरार
गोवा एक बार फिर न्यू ईयर पार्टी का हॉटस्पॉट बना. अंजुना, बागा और कैलंगुट बीच पर डीजे नाइट, डांस और फायरवर्क्स ने समंदर किनारे रात को यादगार बना दिया. देश-विदेश से आए लाखों टूरिस्ट देर रात तक जश्न में डूबे रहे.
पंजाब-हरियाणा: लोक रंग में उत्सव
पंजाब में भांगड़ा और गिद्दा की थाप पर नए साल का स्वागत हुआ. अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ में पारंपरिक संगीत के साथ आधुनिक पार्टी कल्चर भी दिखा. हरियाणा के रिसॉर्ट्स और क्लबों में भी युवाओं ने साल की पहली रात को खास बनाया.
उत्तर प्रदेश: घाटों और शहरों में रौनक
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज में रोशनी, आतिशबाजी और भीड़ ने उत्सव का माहौल बना दिया. गंगा घाटों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर परिवारों ने साथ बैठकर नए साल का जश्न मनाया.
पहाड़ों में बर्फीला सेलिब्रेशन
मनाली, कश्मीर के गुलमर्ग और उत्तराखंड के औली में बर्फबारी के बीच न्यू ईयर पार्टी का अलग ही रंग दिखा. स्नो पार्टियां, स्कीइंग और एडवेंचर एक्टिविटीज ने पर्यटकों को खूब लुभाया. होटल पूरी तरह फुल रहे और पहाड़ों पर आतिशबाजी ने नजारा और खास बना दिया.
सुरक्षा, उम्मीद और नए साल का संदेश
देशभर में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे जश्न शांतिपूर्ण रहा. 2026 की शुरुआत लोगों के लिए नई उम्मीदों, खुशियों और बेहतर भविष्य के संकल्प के साथ हुई. ठंड के बीच गर्मजोशी भरे जश्न ने यही संदेश दिया.





