'अब नहीं पूछेंगे आपका हाल', प्रेमानंद महाराज को देखकर Ashutosh Rana ने क्यों दिया ऐसा रिएक्शन
हाल ही में आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई. जहां उन्होंने महाराज से कई बातें की. साथ ही, गुरू जी से उनके हेल्थ को लेकर पूछा. इसके बाद एक्टर के टीम के मेंबर ने बताया कि कैसे आशुतोष हमेशा उनकी सेहत की चिंता करते हैं और पूछते हैं कि प्रेमानंद महाराज कैसे हैं?

छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म आशुतोष राणा भी हैं, जिन्होंने सरसेनापति हम्बीरराव का किरदार निभाया है. अब एक्टर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे हैं.
इस वीडियो में आशुतोष राणा मन को खुश रखने और हेल्थ पर ध्यान के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. जहां एक्टर ने मुस्कुराते हुए भक्तों के सामने अपने बारे में बताते हुए महाराज से आशीर्वाद लिया. इस बातचीत के दौरान आशुतोष ने कहा कि अब वह महाराज का हाल नहीं पूछेंगे. चलिए जानते हैं आखिर इसके पीछे क्या है कारण?
महाराज से मिलने की इच्छा हुई पूरी
इस वीडियो में आशुतोष राणा कहते हैं ' मेरा नाम आशुतोष राणा है. मेरे गुरुदेव दत्तदेव शास्त्री थे. जब से मैंने आपके बारे में सुना है. मेरी यह इच्छा थी कि मैं आपसे मिलूं. अगर एक बार आपकी दृष्टि मेरे पर पड़ जाएगी, तो मैं सैनिटाइज हो जाऊंगा.
प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा?
इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि शरीर अगर अस्वसथ है और मन स्वस्थ है, तो कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस पर आशुतोष ने कहा कि आपको देखकर लगता नहीं है कि आप अस्वस्थ होंगे. इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उन्हें रोजाना डायलिसिस करवाना पड़ता है.
'अब नहीं पूछेंगे महाराज का हाल'
आशुतोष ने मजाक में कहा कि उन्हें देख ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि वह अस्वस्थ हैं. इसके बाद एक्टर की टीम के एक व्यक्ति ने यह भी बताया कि वह हमेशा गुरु के स्वास्थ्य के बारे में पूछते रहते हैं. जहां आशुतोष ने मजाक में कहा कि उन्हें इतना स्वस्थ देखकर वह अब उनके बारे में नहीं पूछेंगे. यह बात सुन प्रेमानंद महाराज हंसने लगे.
फैंस के रिएक्शन
इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. जहां एक शख्स ने लिखा ' आशुतोष राणा बहुत ही विनम्र व्यक्तित्व वाले हैं.. अपनी जड़ों से बहुत जुड़े हुए हैं.' वहीं, दूसरे ने कमेंट किया 'उन्होंने अपने गुरु से खुद को कितनी अच्छी तरह से परिचित कराया. यह उनकी भक्ति को दिखाता है.'