Begin typing your search...

Kangana Ranaut और Hrithik Roshan के बीच Javed Akhtar ने क्यों अड़ाई थी अपनी टांग, पांच साल बाद हुई सुलह

पिछले पांच साल से कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच मानहानि का केस चल रहा था. लेकिन अब दोनों ने इस मामले में सुलह कर ली है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर दी है. बता दें कि यह कानूनी विवाद साल 2016 से शुरू हुआ था. जब ऋतिक रोशन कंगना से शादी का वादा कर के मुकर गए थे.

Kangana Ranaut और Hrithik Roshan के बीच Javed Akhtar ने क्यों अड़ाई थी अपनी टांग, पांच साल बाद हुई सुलह
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Feb 2025 3:47 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बीच सुलह हो गई. पिछले पांच साल से चल रही मानहानि की लंबी लड़ाई एक समझौते पर पहुंच गई हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज जावेद जी और मैंने समझौते के जरिए से हमारे कानूनी मामले (मानहानि मामले) को सुलझा लिया है. इस समझौते में जावेद जी बहुत काइंड रहे हैं, वह 'मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी सहमत हुए. '

दोनों के बीच कानूनी जंग की शुरुआत 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना द्वारा एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू से हुई थी. अन्य बयानों के बीच, कंगना ने दावा किया था कि अख्तर ने उन्हें को-एक्टर ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था. जिन्होंने 2016 में उनके कथित संबंधों पर एक बयान पर सार्वजनिक विवाद के बाद माफी मांगने के लिए मुकदमा दायर किया था.

ये भी पढ़ें :Amitabh Bachchan ने 'जाने का समय आ गया' क्रिप्टिक पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, शो में बैठे दर्शकों की थम गई सांसे

'कृष' 3 से शुरू लव स्टोरी

दरअसल साल 2013 में आई राकेश रोशन स्टारर फिल्म 'कृष' 3 से कंगना और ऋतिक की लव स्टोरी शुरू हुई. बात शादी तक पहुंच गई लेकिन अचानक ऋतिक शादी के वादे से मुकर गए और उन्होंने कंगना से अपना रिश्ता खत्म करने का दवाब बनाया. जिसे कंगना को न सिर्फ भावनात्मक बल्कि मानसिक रूप से भी चोट पहुंची. इस बात का जिक्र वह रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में भी कर चुकी है.

एक बयान से शुरू हुआ विवाद

बता दें कि ऋतिक और कंगना के बीच विवाद 2016 में शुरू हुआ जब ब्रेकअप के बाद कंगना ने अपने एक बयान में कहा, 'पता नहीं क्यों एक्स अटेंशन पाने के लिए बेवकूफी भरी हरकतें करते हैं. मेरे लिए वह चैप्टर खत्म हो गया है और मैं कब्रे नहीं खोदती.' इस बयान के बाद ऋतिक ने भी पलटवार करते हुए कंगना नाम लिए बिना ही ट्वीट में लिखा, 'पोप से रोमांस करने कि समंभाना किसी भी शानदार महिला से (जिसका नाम मीडिया ले रही है) से ज्यादा है.'

माफ़ी मांगने का दवाब

हालांकि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गए कि ऋतिक ने साल 2016 की 16 फरवरी को कंगना को एक कानूनी नोटिस भेजा जिसमें एक्ट्रेस को माफ़ी मांगने को कहा गया. इस नोटिस में कहा गया था कि कंगना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बयान जारी करें कि उनका और कंगना का कोई अफेयर नहीं है. इसके बाद कंगना ने ऋतिक को काउंटर नोटिस भेजते हुए कहा था कि वह कानूनी मुकदमा झेलने को तैयार हो जाए.

कंगना के खिलाफ मानहानि

इस सारे विवाद के बीच आ गए जावेद अख्तर कैसे आएं यह भी एक पेचीदा मामला है. कंगना ने न्यूज चैनल को बताया था, 'एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन (ऋतिक रोशन के पिता) और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं. अगर आप उनसे माफ़ी नहीं मांगेंगे तो आपको कहीं नहीं जाना पड़ेगा. वे तुम्हें जेल में डाल देंगे, और तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा... तुम आत्महत्या कर लोगी ये उनके शब्द थे. उन्होंने मुझ पर चिल्लाया मैं उनके घर में कांप रही थी.' इसके बाद जावेद ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था जो सालों तक चला. उन्होंने अदालत से कहा, ''कंगना ने इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा वह झूठ है और झूठ के अलावा कुछ नहीं.' हालांकि पांच साल तक चली इस लड़ाई में दोनों की सुलह देखकर उनके फैंस खुश है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख