0 फ्लॉप के साथ 4200 करोड़ की कमाई करने वाले यह हैं भारत के सबसे सफल डायरेक्टर!
इस पैन इंडिया फिल्म निर्माता की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर, रोहित शेट्टी और संजय लीला भंसाली जैसे बॉलीवुड दिग्गजों को हराया है. यह डायरेक्टर भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले डायरेक्टर हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी जैसे फिल्ममेकर का नाम आता है.

किसी फिल्म की सफलता और असफलता का पैमाना उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर आधारित होता है, लेकिन एक सफल या ब्लॉकबस्टर फिल्म के पीछे डायरेक्टर का सबसे बड़ा योगदान होता है. ऐसे ही एक डायरेक्टर है जिसने हिंदी सिनेमा के सभी डायरेक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने अपनी 12 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर 4000 करोड़ से भी ज्यादा कमाया है. बता दें कि यह डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी शानदार फिल्में डायरेक्ट करने वाले तेलुगु टाइटन एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) हैं.
जिन्होंने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले डायरेक्टर हैं. उन्होंने ऐसा अपनी पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी की सफलता और वर्ल्ड वाइड पर सफल 'आरआरआर' के दम पर किया है. 'ईगा' और 'मगाधीरा' सहित इन फिल्मों और उनकी पिछली सफलताओं ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर 4250 करोड़ कमाए हैं. इसके अलावा 2400 करोड़ अकेले दो 'बाहुबली' फिल्मों से आए हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस कमाई के साथ, राजामौली भारत में किसी भी चुनौती से पूरी तरह से दूर हैं.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
अपने करियर के दौरान, एसएस राजामौली ने 12 फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें से सभी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. दरअसल, दो फिल्मों को छोड़कर उनकी सभी फिल्मों ने उनकी पिछली रिलीज से ज्यादा कमाई की है. उनकी सबसे हालिया फिल्मों में से तीन को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित किया है. निर्देशक फिलहाल महेश बाबू स्टारर अपनी अगली फिल्म में बिजी हैं. कथित तौर पर फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी हैं. हालांकि अभी तक कोई फिल्म का टाइटल या रिलीज़ डेट की आनाउंसमेंट नहीं की गई है.
दूसरे नंबर पर हैं रोहित शेट्टी
हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी हैं, जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3200 करोड़ की कमाई की है. वह भारत की टॉप10 सूची में राजामौली के बाद दूसरे स्थान पर हैं. वे एकमात्र दो फिल्म निर्देशक हैं जिनकी फिल्मों ने कलेक्टिव रूप से 3000 करोड़ से अधिक की कमाई की है. रोहित जिन्हें 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'सिंघम', 'सिंघम अगेन', 'गोलमाल', 'गोलमन अगेन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
टॉप 5 में हैं यह फिल्ममेकर
वहीं 'पुष्पा' फेम सुकुमार 2650 करोड़ से अधिक की कुल कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं. हिंदी फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद और नितेश तिवारी 2400 करोड़ से अधिक कमाई दर्ज करते हुए टॉप 5 में हैं. 2000 करोड़ क्लब में एकमात्र अन्य भारतीय फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और प्रशांत नील हैं.