Begin typing your search...

कभी सहेली कभी सौतन! अपनी शादी के चक्‍कर में इन एक्ट्रेस ने उजाड़ दिया दोस्‍त का ही घर

हाल ही में करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन ने अलेखा आडवाणी ने शादी रचाई है. आदर जैन बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर चुके हैं. वहीं, अलेखा उनकी दोस्त थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि अलेखा ने अपनी ही फ्रेंड को धोखा दिया है.

कभी सहेली कभी सौतन! अपनी शादी के चक्‍कर में इन एक्ट्रेस ने उजाड़ दिया दोस्‍त का ही घर
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Feb 2025 6:03 PM IST

हाल ही में आदर जैन ने अपनी शादी में अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं. साथ ही, इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें तारा, आदर और अलेखा एक-साथ नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के बाद कहा जा रहा है कि अलेखा ने अपनी ही दोस्त का घर तोड़ा है.

प्यार में धोखा मिलता है, लेकिन क्या हो जब दोस्ती में वार किया जाए. बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी दोस्त का घर उजाड़ा. पहले अपने दोस्त के पति से मिलीं, फिर दोनों के बीच प्यार हुआ और आखिर में ये एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गईं. यानी दोस्त सौतन में बदल गई. इस लिस्ट में कई टॉप एक्ट्रेस का नाम शामिल है.

रवीना टंडन

मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. अक्षय संग उनके अफेयर के बारे में भला कौन नहीं जानता है. खिलाड़ी कुमार के साथ रिश्ता टूटने के बाद रवीना ने अपना घर बसाने का सोचा, लेकिन उन्होंने अपनी ही दोस्त का घर तोड़ा. एक्ट्रेस ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी. रवीना ने अपनी फ्रेंड नताशा के पति अनिल को अपना हमसफर बनाया था. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती खत्म हो गई थी.

अलेखा आडवाणी

यह बात साल 2019 की है, जब आदर जैन और तारा सुतारिया ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों अक्सर पब्लिक प्लेस पर स्पॉट होते थे, जिससे दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें लगाई जाने लगी. साल 2020 में अदार और तारा ने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. तारा अक्सर कपूर खानदान की पार्टीज में दिखाई देती थीं. करीब 4 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और अब अदार जैन ने तारा सुतारिया की दोस्त अलेखा आडवाणी से शादी रचाई.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी के दीवानों की कमी नहीं है. शिल्पा के फिगर को लेकर गाना भी बन चुका है. शिल्पा साल 2009 में बिजनेस मैन राज कुंद्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा ने भी अपनी सहेली का घर तोड़ अपना आशियाना बसाया था.

अमृता अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने भी बिजनेसमैन शकील लद्दाक को अपना हम सफर चुना है. अमृता ने अपनी दोस्त निशा के पति से शादी की. निशा ने अमृता अरोड़ा को लेकर कहा था कि पहले अमृता ने उनके कपड़े लिए. इसके बाद फिर धीरे-धीरे दूसरे सामान और आखिर में पति भी चुरा लिया.

अगला लेख