Begin typing your search...

Sikandar Teaser: 'इंसाफ नहीं अब होगा हिसाब...' सलमान खान का धुआंधार अवतार देख उड़े फैंस के होश

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हो चुका है. जहां सलमान के एक्शन ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. टीजर में कई वन लाइनर हैं, जो सलमान खान को लार्जर दैन लाइफ दिखाते हैं. वहीं, टीजर में कहानी रिवील नहीं की गई है, जो ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम कर रहा है.

Sikandar Teaser: इंसाफ नहीं अब होगा हिसाब... सलमान खान का धुआंधार अवतार देख उड़े फैंस के होश
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Feb 2025 4:44 PM IST

ऑडियंस काफी लंबे समय से सिकंदर की फिल्म के टीजर का इंतजार कर रही थी, जो अब खत्म हो चुका है. फाइनली दोबारा से भाईजान अपने एक्शन पैक अंदाज में वापस आ चुके हैं. इस टीजर में सलमान के एक्शन से फैंस हैरान हैं. हालांकि, टीजर में कहानी नहीं दिखाई गई है, जो ऑडियंस के बीच क्रियॉसिटी को बढ़ाने का काम कर रही है.

सिंकदर इस साल ईद पर रिलीज की जाएगी. साजिद नाडियाडवाला ने अपने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. चलिए एक नजर डालते हैं इस टीजर पर.

कैसा है टीजर?

यह टीजर 1 मिनट और 21 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत सलमान खान के किरदार से होती है. टीजर में सलमान पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताते हैं कि उनकी दादी ने उन्हें सिकंदर नाम दिया था, जबकि उनके दादा ने उनके लिए संजय नाम चुना था. इसके बाद टीज़र में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस दिखाए जाते हैं, जिसमें सलमान अपने खास लार्जर-दैन-लाइफ अवतार में नज़र आते हैं. जहां वह गुड्डों से लड़ते हुए दिखाई देते हैं.

सलमान करेंगे हिसाब

टीजर में सलमान के वन लाइनर काफी अच्छे हैं. "कायदे में रहो फायदे में रहोगे" और "इंसाफ नहीं हिसाब करने आया हूं" जैसे कई वन-लाइनर सलमान खान पर एकदम सूट कर रहे हैं. वहीं, टीजर में रश्मिका मंदाना बहुत छोटे टाइम स्पैम के लिए नजर आती हैं, जहां वह कहती हुई नजर आ रही है कि दुश्मनों के बीच तुम बहुत फेमस हो.

पिछले साल हुआ था पहला टीजर रिलीज

पिछले साल सिकंदर का पहला टीजर रिलीज किया गया था. एक मिनट 41 सेकंड के वीडियो में सलमान हथियारों और समुराई आर्मर पहने लोगों से भरे कमरे में एंटर करते हैं. जहां वह कहते हुए दिखते हैं कि 'सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. बस, मेरी मुड़ने की देर है.'

salman khan
अगला लेख