Begin typing your search...

Sikandar Teaser To Drop Today : जबरदस्त नए लुक में नजर आएंगे Salman Khan, फैंस ने कहा- भाईजान का होगा कमबैक

नाडियाडवाला ग्रैंडसन की इस पोस्ट के बाद फैंस में एक्साइटमेंट छा गई है जब उन्होंने अनाउंस किया कि गुरुवार को वह 'सिकंदर' फिल्म का टीजर रिलीज कर रहे हैं. उम्मीद है कि सिकंदर में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होंगे. फैंस एक्साइटमेंट के साथ इस साल की ईद तक के दिनों की गिनती कर रहे हैं, जब सिकंदर बड़े पर्दे पर आएगी.

Sikandar Teaser To Drop Today : जबरदस्त नए लुक में नजर आएंगे  Salman Khan, फैंस ने कहा- भाईजान का होगा कमबैक
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Feb 2025 8:13 AM IST

सलमान खान (Salman Khan) स्टारर 'सिकंदर' (Sikandar) की रिलीज का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फर्स्ट लुक के बाद अपकमिंग फिल्म का टीजर अनाउंस हो गया है. मेकर्स एक्शन से भरपूर इस फिल्म का टीजर गुरूवार 27 फरवरी को रिलीज कर रहे हैं. सिकंदर के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सोशल मीडिया पर सिकंदर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार लगभग खत्म हो गया है. 27 फरवरी 2025 को ठीक 3:33 बजे 'सिकंदर' फिल्म टीज़र देखने के लिए अपना रिमाइंडर सेट करें! EID 2025.'

नाडियाडवाला ग्रैंडसन की इस पोस्ट के बाद फैंस में एक्साइटमेंट छा गई है. फैंस और यूजर्स के कॉमेंट की बाढ़ आ गई है. एक ने लिखा, 'आख़िरकार वो दिन आ गया 'सिकंदर'. मैं टीज़र देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. सलमान खान भाई कल तय करेंगे कि आपका कमबैक होगा।' दूसरे ने लिखा, 'माशाअल्लाह माशाअल्लाह भाई हमेशा इंतज़ार करते हैं... लव फॉर @बीइंगसलमानखान भाई.' एक अन्य ने लिखा, 'शुभकामनाएं.. आशा है कि फिल्म सफल होगी!.'

ईद में रिलीज होगी फिल्म

उम्मीद है कि सिकंदर में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होंगे, जिसमें संगीत प्रीतम का होगा। सलमान खान के अलावा, फिल्म में मुख्य भूमिका में रश्मिका मंदाना होंगी, जबकि सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर अहम सपोर्टिंग रोल में होंगे. फैंस एक्साइटमेंट के साथ इस साल की ईद तक के दिनों की गिनती कर रहे हैं, जब सिकंदर बड़े पर्दे पर आएगी.'

काजल अग्रवाल भी हैं फिल्म का हिस्सा

साजिद नाडियाडवाला ने अपने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत 'सिकंदर' किया प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म के डायरेक्टर मुरुगादॉस को 'गजनी', 'थुप्पाक्की', 'स्पाइडर', 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'सरकार' जैसी तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. फिल्म में काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं. सलमान को आखिरी बार 2023 की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर ३' में देखा गया था. उन्होंने हाल ही में 'सिंघम अगेन' और 'बेबी जॉन' में कैमियो निभाया था.

salman khanbollywood
अगला लेख