Alina Amir से कम खूबसूरत नहीं हैं Samia Sheikh, साड़ी में फोटो देख यूजर्स के उड़े होश; देखें पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर के TOP-5 वीडियो
पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Alina Amir अपने फेक 3 मिनट 24 सेकंड के वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. वहीं सोशल मीडिया पर Samia Sheikh तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं. ग्लैमरस लुक, ट्रेंडिंग म्यूजिक और दमदार एक्सप्रेशंस के साथ सामिया की रील्स ने यूथ को दीवाना बना दिया है. साड़ी में उनकी तस्वीरें हों या वायरल रील्स, लाखों व्यूज़ और कमेंट्स इस बात का सबूत हैं कि सामिया ने ब्यूटी और एंगेजमेंट दोनों में कड़ी टक्कर दी है.
Alina Amir के विवाद के बीच Samia Sheikh का जलवा, वायरल रील्स ने मचाया तहलका
पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर Alina Amir 5 मिनट 24 सेकंड वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. वे पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हैं. उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. अपने ग्लैमरस लुक, ट्रेंडिंग म्यूजिक और एक्सप्रेशंस के चलते वह युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. हालांकि, Samia Sheikh खूबसूरती के मामले में उन्हें टक्कर देती हुई नजर आती हैं. वह भी एक इन्फ्लुएंसर हैं.
Samia Sheikh की खूबसूरती देखती ही बनती हैं. उनकी फोटो को लोग बिना पलक झपकाए देखते ही रहते हैं. उनकी रील का तो लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. आइए, आपको सामिया शेख की ऐसी ही कुछ रील्स दिखाते हैं, जिसे देख आप Alina Amir को भूल जाएंगे...
साड़ी में कहर ढा रहीं Samia Sheikh
Samia Sheikh के वीडियो दिखाने से पहले उनकी तस्वीरों को आपको दिखाते हैं. इन तस्वीरेों से आप अपनी नजर हटा नहीं पाएंगे. इसमें सामिया साड़ी में कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं. यूजर्स के मुंह से बस यही निकल रहा हैं- Wow, प्यारी लड़की, आउटस्टैंडिंग ब्यूटी ग्लैमर लुक.
Samia Sheikh के ट्रेंडिंग वीडियो
1- 56 लाख बार देखा गया वीडियो
2- 34 लाख बार देखा गया वीडियो
3- 28 लाख बार देखा गया वीडियो
4- 19 लाख बार देखा गया वीडियो
5- 11 लाख बार देखा गया वीडियो
कौन हैं Samia Sheikh?
Samia Sheikh एक इन्फ्लुएंसर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 83 हजार फॉलोअर्स हैं. वह खुद को प्रोफेशनल जिम ट्रेनर और मास्टर शेफ की ट्रेनिंग ली हुई बताती हैं. उनकी कई रील्स पर मिलियन व्यूज आए हैं. Alina Amir खुद इन्हें फॉलो करती हैं.





