Begin typing your search...

Parineeti Chopra के डायलॉग से मशहूर पाकिस्तान की Viral Girl Alina Amir कौन? 5 मिनट 24 सेकेंड लीक Video AI या Real

साल 2026 का आना MMS कांड का मानों भूचाल हो हर दिन किसी न किसी की कथित MMS कांड हाजिर रहता है. Marry Viral Video, Fatima Jatoi, Ajaz Khan का MMS और अब Alina Amir 5 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो. कुछ सनसनीखेज पोस्ट और देखते ही देखते किसी की पहचान, इज्जत और मानसिक शांति दांव पर लग जाती है. इन दिनों पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉक स्टार और कंटेंट क्रिएटर अलीना आमिर इसी दौर से गुजर रही हैं, जिनके नाम पर एक कथित 'लीक वीडियो' इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है.

Parineeti Chopra के डायलॉग से मशहूर पाकिस्तान की Viral Girl Alina Amir कौन? 5 मिनट 24 सेकेंड लीक Video AI या Real
X
( Image Source:  AlinaAmir- instagram And @daihonhnelson- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Jan 2026 1:57 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल होना जितना आसान है, उतना ही खतरनाक भी.साल 2026 का आना MMS कांड का मानों भूचाल हो हर दिन किसी न किसी की कथित MMS कांड हाजिर रहता है. Marry Viral Video, Fatima Jatoi, Ajaz Khan का MMS और अब Alina Amir 5 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो. कुछ सनसनीखेज पोस्ट और देखते ही देखते किसी की पहचान, इज्जत और मानसिक शांति दांव पर लग जाती है. इन दिनों पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉक स्टार और कंटेंट क्रिएटर अलीना आमिर इसी दौर से गुजर रही हैं, जिनके नाम पर एक कथित 'लीक वीडियो' इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है.

करीब एक हफ्ते की चुप्पी के बाद अब अलीना आमिर ने इस पूरे विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी है. इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट में उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि वायरल किया जा रहा वीडियो फर्जी और AI जनरेटेड है, जिसका मकसद सिर्फ उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना है.

'मैं चुप रहना चाहती थी, लेकिन झूठ देखकर बोलना पड़ा'

अलीना आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मैं इस मुद्दे पर पिछले एक हफ्ते से कुछ भी पब्लिक के सामने नहीं बोलना चाहती थी, लेकिन जब मैंने अपनी कथित लीक वीडियो को लेकर झूठे पोस्ट देखे तो मुझे बोलना पड़ा. उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल दौर में बिना पुष्टि के कोई भी कंटेंट कितनी तेजी से फैल जाता है और किसी की जिंदगी पर इसका कितना गहरा असर पड़ता है, यह बेहद चिंताजनक है.

AI जनरेटेड वीडियो पर जताई चिंता

अलीना ने तथाकथित वायरल वीडियो को पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार बताया है. उनका कहना है कि अगर लोग थोड़ा सा विवेक इस्तेमाल करें तो वे आसानी से ओरिजिनल और फर्जी वीडियो के बीच फर्क पहचान सकते हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी कंटेंट शेयर करने से पहले उसकी पुष्टि करना हर यूजर की जिम्मेदारी है.'

सोशल मीडिया पर चल रहा ‘SEO Poisoning’ का खेल

साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अलीना आमिर के नाम से फैलाए जा रहे वायरल वीडियो के दावे एक संगठित क्लिकबेट और SEO पॉयजनिंग ऑपरेशन का हिस्सा हैं. X (ट्विटर), टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर “लीक प्राइवेट वीडियो” जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर यूजर्स को फंसाया जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें ‘University Domain Abuse’ जैसी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें फर्जी एजुकेशनल वेबसाइट्स और नकली PDF के जरिए लोगों को मालवेयर, सट्टेबाजी साइट्स और फिशिंग पोर्टल्स तक पहुंचाया जाता है.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे फर्जी वायरल स्कैंडल

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह पैटर्न पहले भी फातिमा जटोई, मैरी और उमैर जैसे नामों के साथ देखा जा चुका है. इन मामलों में कभी कोई असली वीडियो सामने नहीं आया, बल्कि वायरल सिर्फ गुमराह करने वाला कंटेंट और खतरनाक लिंक हुए. सलाह दी जा रही है कि “फुल वीडियो” जैसे दावों वाले किसी भी अनवेरिफाइड लिंक से दूर रहें. मरियम नवाज से अलीना की अपील, कड़ी कार्रवाई की मांग अलीना आमिर ने पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से भी इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है. उन्होंने मांग की कि महिलाओं को निशाना बनाकर AI से फर्जी वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने अपराध नियंत्रण विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्पीड़न और बाल शोषण के मामलों में प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है.

'यह सिर्फ सेलिब्रिटीज की समस्या नहीं'

अलीना ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सिर्फ मशहूर लोगों तक सीमित नहीं हैं. आम लोगों के साथ तो यह और ज्यादा हो रहा है. फर्जी वीडियो बनाकर उनके घरों और परिवारों तक भेज दिए जाते हैं.' उन्होंने यह भी साफ किया कि इस पूरे मामले में उनका परिवार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा है. अलीना आमिर ने AI जनरेटेड वीडियो बनाने वाले शख्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने वीडियो के जरिए ऐलान किया कि जो भी इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी देगा, उसे नकद इनाम दिया जाएगा. उनका कहना है कि दोषी को सजा मिलनी चाहिए, ताकि वह भविष्य में किसी और लड़की के साथ ऐसा न कर सके.

कौन हैं अलीना आमिर? क्यों हो रहीं वायरल

पाकिस्तान के लाहौर में जन्मीं अलीना आमिर का जन्म 10 मई 2003 को हुआ था. 22 साल की अलीना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और टिकटॉक व इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भारत में वे खासतौर पर परिणीति चोपड़ा के मशहूर डायलॉग 'मेरी बॉडी में सेंसेशन हो रही है' पर बनी रील की वजह से वायरल हुईं. सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई टिकटॉक पर फॉलोअर्स: 9.5 लाख+ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स: 2.4 मिलियन अनुमानित मासिक कमाई: 20,000 डॉलर, अलीना ब्यूटी, फैशन और प्रमोशनल कंटेंट के जरिए सोशल मीडिया से अच्छी खासी कमाई करती हैं.

पाकिस्तानवायरल
अगला लेख