Begin typing your search...

Amitabh Bachchan ने 'जाने का समय आ गया' क्रिप्टिक पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, शो में बैठे दर्शकों की थम गई सांसे

सोनी लिव द्वारा शेयर किए गए प्रोमो से वायरल, शो में, बैठे दर्शकों और अमिताभ के बीच एक मजेदार बातचीत करते नाराज आ रहे हैं. इस दौरान उनसे एक महिला फैन उनसे उनकी एक्स हैंडल की क्रिप्टिक पोस्ट के बारें में पूछती है, 'जाने का समय हो गया है.' से उनका क्या मतलब है?.

Amitabh Bachchan ने जाने का समय आ गया क्रिप्टिक पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, शो में बैठे दर्शकों की थम गई सांसे
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Feb 2025 10:15 AM IST

बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 82 साल की उम्र में अच्छे-अच्छे फिटनेस फ्रिक एक्टर्स को भी पीछे छोड़ते हुए लगातार अपने काम में आगे बढ़ते रहे हैं. चाहे वह 'कल्कि 2898 AD' में दमदार एक्शन करना हो या केबीसी होस्ट करना हो. सुपरस्टार इस उम्र में कई युथ को अपने वर्क एनर्जी से इंस्पायर्ड कर रहे हैं. लेकिन अब उनके फैंस को उनके सन्यास लेने की खबर से झटका लग सकता है.

हाल ही में बिग बी ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'जाने का समय.' जिसके बाद कई यूजर्स और फैंस की अटकलें तेज हो गई थी कि एक्टर जल्द 'कौन बनेगा करोड़पति' 16 से अलविदा लेने वाले हैं. अब बिग बी ने आखिरकार 'कौन बनेगा करोड़पति' 16 के अपकमिंग एपिसोड में अफवाहों पर विराम लगा दिया. एक प्रोमो में, सुपरस्टार ने एक्स पर वायरल पोस्ट के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी और अपनी रिटायरमेंट के बारे में अफवाहों पर बात की है.

जाने का समय आ गया है

सोनी लिव द्वारा शेयर किए गए प्रोमो से वायरल, शो में, बैठे दर्शकों और अमिताभ के बीच एक मजेदार बातचीत करते नाराज आ रहे हैं. इस दौरान उनसे एक महिला फैन उनसे उनकी एक्स हैंडल की क्रिप्टिक पोस्ट के बारें में पूछती है, 'जाने का समय हो गया है.' से उनका क्या मतलब है?. बच्चन अपने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं, 'उसमें एक लाइन था जाने का समय है... तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?. सुपरस्टार के मजाकिया रिएक्शन ने कमरे में तनाव को तुरंत कम कर दिया. एक अन्य दर्शक ने एक्साइटमेंट से पूछा, 'कहां जाना हैं? जिस पर बिग बी ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया, 'जाने का समय आ गया है मतलब...इससे पहले कि वह अपना सेंटेंस पूरा कर पाते, पूरा स्टूडियो एक साथ गूंज उठा और कहने लगा, 'आप यहां से कहीं नहीं जा सकते.'

क्रिप्टिक पोस्ट की असल वजह

आखिरकार, सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए, बॉलीवुड के शहंशाह ने समझाया, 'अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है… गजब बात करते हो यार! और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते-पहुंचते 1-2 बज जाते हैं. वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई, तो वो वहीं तक रह गया... जाने का वक्त और हम सो गए.' वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां अमिताभ इन दिनों केबीसी 16 होस्ट कर रहे हैं. वहीं बच्चन को आखिरी बार रजनीकांत-स्टारर 'वेट्टैयान' में देखा गया था.

Amitabh Bachchanbollywood
अगला लेख