'मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं..' Preity Zinta ज्वाइन करेंगी पॉलिटिक्स, 'Rahul Gandhi के खिलाफ होगा मानहानि केस
हाल ही में कांग्रेस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पर 18 करोड़ का लोन माफ किए जाने का आरोप लगाया था. लेकिन अब एक्ट्रेस के आस्क मी एनीथिंक सेशन में एक यूजर ने सवाल पूछा कि क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मानहानि का केस करेंगी। जिसके बाद एक्ट्रेस उन्हें बढ़ी विनर्मता से जवाब दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने 27 फरवरी को अपने एक्स हैंडल पर आस्क मी एनीथिंग सेशन ऑर्गनाइज किया. जिसमें उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, पॉलिटिक्स और अपनी अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के बारे में बात की. इस दौरान एक यूजर्स ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारें में ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि खुद एक्ट्रेस भी हैरान रह गई.
प्रीति ने लिखा, 'आज अचानक #Pzchat के लिए एकदम सही दिन लगता है! चैट के लिए कोई सुझाव, या क्या हमें इसे नार्मल रखना चाहिए? मुझे बताएं दोस्तों क्योंकि मेरे पास चैट करने के लिए एक घंटा है.' जिसके बाद एक शख्स ने पूछा, 'आप राहुल गांधी पर मानहानि का केस कब कर रहे हैं?.'
उन्हें शांति से रहने दें
प्रीति ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता कि किसी को इस तरह से अपमानित करना सही है, क्योंकि वह किसी और के कार्यों के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. मैं समस्याओं या मुद्दों को सीधे निपटने में विश्वास करती हूं, न कि लड़ाई के जरिए. मुझे राहुल गांधी से भी कोई प्रॉब्लम नहीं है, इसलिए उन्हें शांति से रहने दें और मैं भी शांति से रहूंगी.'
पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगी प्रीति
एक फैंस ने लिखा, 'आप सचमुच एक सोल्जर हैं प्रीति!! आपको सलाम!! क्या आप पॉलिटिक्स में शामिल होने की कोई प्लानिंग कर रही हैं हम सभी जानना चाहते हैं?.'प्रीति ने कहा,' नहीं! सालों से, अलग-अलग पॉलिटीकल पार्टियों ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीटों की ऑफर की है, लेकिन मैंने हमेशा की तरह से इनकार कर दिया है क्योंकि यह वह नहीं है जो मैं चाहती हूं. मुझे एक सोल्जर कहना पूरी तरह से गलत नहीं है क्योंकि मैं एक सोल्जर की बेटी और एक सोल्जर बहन हूं.'
सोशल मीडिया कितना टॉक्सिक हो गया है
वहीं एक यूजर ने एक्ट्रेस से हाल की घटना का जिक्र करते हुए पूछा क्या आप जिन चीज़ों से गुज़रे उससे आपकी राजनीतिक राय में कोई बदलाव आया?.' एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं इस बात से हैरान हूं कि इंडिया में सोशल मीडिया कितना टॉक्सिक हो गया है और हर कॉमेंट्स और ऑब्जर्वेशन को राजनीतिक तराजू पर तौला जाता है. मैं कोई पॉलिटिशियन नहीं हूं और न ही मुझे पॉलिटिक्स में दिलचस्पी है, लेकिन एक नार्मल व्यक्ति के रूप में, मुझे यह बहुत परेशान करने वाला लगता है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं ऐसी वयक्ति नहीं हूं कि कोई मुझे आसानी से बुली कर ले. हां, अगर किसी ने किया तो उसे झटका भी लगेगा.'
कांग्रेस ने लगाया था आरोप
हाल ही में, प्रीति ने केरल कांग्रेस की आलोचना की, जब उसने दावा किया कि एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक राजनीतिक पार्टी को दे दिए हैं. एक्स पर, कांग्रेस केरल ने यह भी कहा कि प्रीति ने अपना 18 करोड़ का लोन 'बट्टे खाते में डाल दिया' प्रीति ने एक ट्वीट में इसे 'फर्जी खबर' बताया और कहा कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट संभालती हैं.