Begin typing your search...

Kiara-Sidharth बनने वाले हैं पेरेंट्स, फैंस ने गुड न्यूज मिलने पर कहा- 'बेबीज को बेबी होने जा रहा है'

बॉलिवुड एक्ट्रेस और एक्टर कियारा और सिद्धार्थ जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. खुद कपल ने इसकी पुष्टी सोशल मीडिया के जरिए की है. दरअसल सोशल मीडिया पर कियारा और सिद्धार्थ ने एक पोस्ट किया. जिसमें उनके हाथों में बेबी सॉक्स दिखाई दी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है. फैंस को यह खबर मिली. जिसके बाद पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा.

Kiara-Sidharth बनने वाले हैं पेरेंट्स, फैंस ने गुड न्यूज मिलने पर कहा- बेबीज को बेबी होने जा रहा है
X
( Image Source:  Social Media: Ins )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 28 Feb 2025 3:26 PM

बॉलिवुज एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया के जरीए फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं. वहीं अब दोनों ने फैंस को खुशखबर दी है. जानकारी के अनुसार जल्द ही कियारा और सिद्धार्थ के घर किलकारी गूंजने वाली है. कियारा आडवानी ने पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस को दी है. बच्चे के वेलकम की तैयारी में कपल जुट गया है. कपल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर यह खबर लोगों को दी है.

बच्चे की सॉक्स की तस्वीर

सोशल मीडिया पर कपल ने बच्चे की सॉक्स वाली तस्वीर को शेयर किया है. फोटो को कैप्शन दिया गया कि जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है. जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया तेजी से वायरल होने लगा. लोगों ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया है. बॉलिवुड सेलिब्रिटी भी दोनों को पोस्ट पर बधाई देते नजर आए.

इन एक्टर्स ने दी बधाई

अब तक इस पोस्ट पर शरवरी वाघ, हुमा कुरेशी, राशी खन्ना, अकांक्षा रंजन कपूर, राहुल वैद्या जैसे बॉलिवुड सितारों ने बधाई दी है. जैसे ही खबर लोगों तक पहुंच रही है. कपल को बधाइयां मिलनी शुरू हुई. आपको बता दें कि 21 दिन पहले ही कपल ने अपनी दूसरी एनेवर्सी सेलिब्रेट की थी. फिल्म शेरशाह से दोनों की नजदीकियां बढ़ी और प्यार हुआ. जिसके बाद कपल ने शादी का फैसला किया और अब दो सालों के बाद कपल के घर खुशियां आने वाली हैं.

फैंस ने दिया दिल खोलकर प्यार

सोशल मीडिया पर पोस्ट जैसे ही सामने आया लोगों ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया. कई लोगों ने कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी. एक यूजर ने काह कि बेबीज को बेबी होने जा रहा है. एक यूजर ने नजर न लग जाए इसलिए थू थू थू करते हुए इमोजी डाल दिया. कुछ ने इसे फ्राइडे स्पेशल न्यूज बताई, वहीं कुछ ने उन्हें बेस्ट माता-पिता बनने के लिए बधाई दी.

bollywood
अगला लेख