Salman Khan's Sikandar Teaser Review: सलमान का पावर-पैक एक्शन या पॉलिटिकल थ्रिलर का गेमचेंजर?
सलमान खान की नई फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसमें दमदार डायलॉग्स, जबरदस्त एक्शन और पॉलिटिकल थ्रिलर का तड़का देखने को मिल रहा है. क्या यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर होगी या सिर्फ मासी एंटरटेनर बनकर रह जाएगी?

सलमान खान की नई फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, और इसमें भाईजान अपने स्वैग और दमदार डायलॉग्स के साथ लौट आए हैं. "कायदे में रहो, फायदे में रहो" और "इंसाफ करने आया हूं" जैसे डायलॉग्स सुनते ही सलमान फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
टीज़र में क्या दिखा?
इससे पहले जो अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ हुआ था, उसमें सिर्फ सलमान खान के लुक और उनके किरदार के बारे में जानकारी मिली थी. लेकिन इस बार टीज़र में हमें एक झलक मिलती है कि फिल्म का टोन कैसा होगा.
टीज़र की शुरुआत होती है सिकंदर (सलमान खान) के वॉइसओवर से, जहां वह बताते हैं कि दादी ने उनका नाम सिकंदर, दादाजी ने संजय, और प्रजा ने राजा साहब रखा. इससे यह साफ़ हो जाता है कि फिल्म में पॉलिटिकल एंगल होगा. साथ ही, सत्यराज को भी दिखाया गया है, जो अलग-अलग जगहों पर भाषण देते नज़र आ रहे हैं. उनका रोल शायद एक पॉलिटिकल लीडर का हो सकता है, जो सिकंदर के अपोज़िट खड़ा होगा. इनकी पार्टी का चिन्ह उड़ती हुई चिड़िया है, जो एक बड़े पॉलिटिकल बैकड्रॉप का इशारा करता है.
एक्शन, एक्शन और बस एक्शन!
फिल्म में एक्शन सीक्वेंसेस की भरमार है.
सलमान खान को प्लेन में फाइट करते हुए दिखाया गया है, जहां वह स्थिर खड़े हैं और बाकी लोग इधर-उधर उड़ रहे हैं.
रेलवे स्टेशन पर ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है.
किसी कचरा पड़े इलाके में भी जबरदस्त फाइट सीन फिल्माया गया है.
मुंबई से निकलकर राजकोट तक का सफर भी दिखाया गया है, जहां सलमान खान किसी को घुमाकर चकरी बना देते हैं और फिर ट्रेन के सामने खड़े हो जाते हैं.
अगर एक्शन के बैकग्राउंड की बात करें तो पूरी फिल्म में ऑरेंज और टील ह्यूज का काफी इस्तेमाल किया गया है, खासकर नाइट सीक्वेंसेस में. यह फिल्म को एक विशिष्ट विज़ुअल स्टाइल देता है.
कैरेक्टर्स की झलक
टीज़र में शरमन जोशी को भी बैकग्राउंड में देखा जा सकता है, लेकिन उनका किरदार अभी तक रहस्य बना हुआ है. वहीं, रश्मिका मंदाना का भी एक छोटा सा लुक दिखाया गया, जिसमें वह टाई के ऊपर झुमके पहने नजर आईं. यह थोड़ा अजीब लगा, लेकिन हो सकता है कि उनका रोल फिल्म में बहुत बड़ा न हो.
टीज़र का सबसे बड़ा सवाल – क्या कहानी दमदार होगी?
भाईजान की फिल्में अक्सर उनके स्टारडम पर चलती हैं, लेकिन इस बार पॉलिटिकल थ्रिलर का एंगल भी जोड़ा गया है, जो कहानी को मजबूत बना सकता है. हालाँकि, डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास की स्टोरी टेलिंग कितनी असरदार होगी, यह ट्रेलर और फिल्म के रिलीज़ के बाद ही साफ़ हो पाएगा.
टीज़र के अंत में दिखाया गया मनी शॉट थोड़ा प्रभास की 'सालार' की याद दिलाता है, लेकिन फिर भी यह स्टाइलिश और पावरफुल लगता है.
फाइनल वर्डिक्ट – हिट होगी या मिस?
'सिकंदर' पूरी तरह से एक मासी एंटरटेनर लग रही है, जिसमें दमदार डायलॉग्स, पावरफुल एक्शन, और पॉलिटिकल थ्रिलर का तड़का लगाया गया है. लेकिन असली परीक्षा तब होगी जब ट्रेलर आएगा और फिल्म की कहानी के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी.
फिलहाल, यह टीज़र सलमान फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट है, लेकिन क्या यह 'टाइगर' जैसी हिट होगी या 'किसी का भाई किसी की जान' जैसा मिक्स रिस्पॉन्स पाएगी? यह देखने लायक होगा.