Begin typing your search...

10 मिनट के MMS से वायरल हुई 15 साल की काजल कुमारी की कितनी है नेटवर्थ? जानें कहां-कहां से करती हैं कमाई

बिहार की 15 वर्षीय भोजपुरी कलाकार काजल कुमारी एक फर्जी AI-जनरेटेड वीडियो के कारण चर्चा में हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. परिवार ने वीडियो को ब्लैकमेलिंग का हिस्सा बताते हुए 30 लाख रुपये की फिरौती की जानकारी दी. डिजिटल फॉरेंसिक जांच ने क्लिप को पूरी तरह मॉर्फ्ड और नकली साबित किया. काजल और उनका परिवार लोगों से फर्जी सामग्री न फैलाने और सच का साथ देने की अपील कर रहे हैं... लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजल कुमारी की नेटवर्थ कितनी है और वे कहां-कहां से पैसे कमाती हैं...

10 मिनट के MMS से वायरल हुई 15 साल की काजल कुमारी की कितनी है नेटवर्थ? जानें कहां-कहां से करती हैं कमाई
X
( Image Source:  instagram.com/kajalkumarioffical_ )

Kajal Kumari Net Worth: भोजपुरी मनोरंजन जगत की प्रतिभाशाली कलाकारो में से एक 15 साल की काजल कुमारी इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे एक कथित ‘प्राइवेट वीडियो’ को लेकर विवादों में घिर गई हैं. साल 2010 में बिहार के विक्रमगंज में जन्मी 15 वर्षीय काजल अपनी एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस, शॉर्ट रील्स और कई बड़े सितारों-खासकर खेसारी लाल यादव-के साथ किए गए सहयोग के कारण तेजी से लोकप्रिय हुई हैं.

पिछले एक साल में काजल कुमारी के इंस्टाग्राम और यूट्यूब फॉलोअर्स में भारी इजाफा देखा गया है. काजल न केवल अभिनय, बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों में गाना भी गाती हैं, जिससे उनके बहुमुखी करियर की झलक मिलती है.

काजल की कितनी है नेटवर्थ?

काजल कुमारी बेहद साधारण परिवार से आती हैं. वह अपनी मां, भाई और बहन के साथ रहती हैं, जबकि उनके पिता मेडिकल रेस्ट पर हैं और परिवार का भावनात्मक सहारा बने हुए हैं. कम उम्र के बावजूद काजल की आय आज कई स्थापित कलाकारों को टक्कर देती है. 2025 में उनकी मासिक कमाई ₹2.5 लाख से ₹4 लाख के बीच बताई जाती है, जो डिजिटल स्ट्रीमिंग, म्यूज़िक वीडियोज़, लाइव परफॉर्मेंसेज़ और ब्रांड प्रमोशन्स से मिलती है.

काजल कुमारी को कई नए म्यूज़िक प्रोजेक्ट्स और फिल्मों के ऑफर्स भी मिल रहे हैं. हालांकि, वे ऑनलाइन गलत पहचान वाले वीडियो और विवादों का सामना पहले भी कर चुकी हैं, लेकिन हर बार संयम और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ी हैं.

कैसे शुरू हुआ विवाद? AI जनरेटेड वीडियो वायरल, #KajalKumariVideo बना ट्रेंड

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक कथित प्राइवेट वीडियो वायरल होना शुरू हुआ, जिसे कई अकाउंट्स ने काजल कुमारी से जोड़कर फैलाना शुरू कर दिया. क्लिप सबसे पहले टेलीग्राम चैनलों और कुछ भोजपुरी फैन पेजेस पर डाला गया, जिसके बाद इंस्टाग्राम, यूट्यूब और X पर यह तेजी से ट्रेंड करने लगा.

डिजिटल एक्सपर्ट्स ने जल्द ही वीडियो में कई तकनीकी गड़बड़ियां, चेहरे के फीचर्स में असमानता, लाइटिंग और बैकग्राउंड का mismatch और पिक्सल्स का डिस्टॉर्शन को पहचानते हुए इसे AI से बनाया गया नकली वीडियो बताया.

परिवार की भावुक अपील- वीडियो फेक है, ₹30 लाख की फिरौती मांगी गई

वायरल होते ही काजल कुमारी के परिवार ने एक बयान जारी करके इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताया. परिवार ने दावा किया कि अपरिचित लोगों ने वीडियो हटाने के बदले 30 लाख रुपये की मांग की. यह सब एक बड़े ब्लैकमेलिंग रैकेट का हिस्सा है. परिवार ने धमकी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट भी सार्वजनिक किए और लोगों से फर्जी वीडियो साझा न करने की अपील की.

इसके बाद काजल ने खुद भी यूट्यूब पर एक भावुक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “यह वीडियो एडिटेड है. कोई जानबूझकर मेरी छवि खराब कर रहा है। कृपया झूठ पर विश्वास न करें.” इससे पहले भी भोजपुरी अभिनेत्रियों—अक्षरा सिंह और त्रिशाकर मद्दु, को इसी तरह की फर्जी क्लिप्स से निशाना बनाया जा चुका है.

डिजिटल दौर की बड़ी सीख

काजल कुमारी का मामला इस बात का संकेत है कि AI और एडिटिंग तकनीक का गलत इस्तेमाल किसी भी कलाकार की छवि बर्बाद कर सकता है, खासकर बच्चों और किशोर कलाकारों की... यह घटना लोगों को याद दिलाती है कि तेज़ डिजिटल लोकप्रियता के साथ बड़ी जिम्मेदारी और सतर्कता भी आती है- और दर्शकों को भी बिना जांचे किसी की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली चीजें साझा नहीं करनी चाहिए.

बिहार
अगला लेख