Nupur Sanon और Stebin Bin ने राजस्थान में लिए फेरे, रेड लहंगे में बिखेरा जलवा; सामने आई शादी की पहली वीडियो
नूपुर सैनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन शादी के बंधन में बंध गए है. यह शादी राजस्थान के फेयरमोंट होटल में बेहद निजी अंदाज़ में आयोजित हुई, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए. 10 जनवरी को सफेद थीम में शादी हुई, जबकि 11 जनवरी को पारंपरिक फेरों की रस्म निभाई गई.
नूपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन बेन (Stabin Bin) की शादी हो गई है. यह जोड़ा अब आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बन चुका है. यह खास शादी 10 जनवरी 2026 (शनिवार) को राजस्थान के उदयपुर में फेयरमोंट पैलेस होटल में एक बहुत ही सुंदर और निजी क्रिश्चियन वेडिंग की थी. शादी के बाद जोड़े ने एक-दूसरे को किस किया और शैंपेन की बोतल खोलकर जश्न मनाया था. अब ११ जनवरी को इस जोड़ें ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी की. शादी एक वीडियो सामने आई है जिसे अपने इंस्टा हैंडल पर अभिषेक मुम्बईकर ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है.
जिसमें नूपुर-स्टेबिन एक दूसरे को वरमाला पहना रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है आतिशबाजी और रंग-बिरंगी लाइट्स ने पूरे माहौल को और भी जादुई बना दिया. कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों हाथ पकड़कर हवा में उठे हुए हैं और एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे हैं शादी में सिर्फ करीबी परिवार के सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए थे, जैसे नूपुर की बहन कृति सानोन, उनके कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया, मौनी रॉय, दिशा पाटनी और कुछ अन्य बॉलीवुड दोस्त.
लंबी डेटिंग के बाद जो अब एक दूसरे के हमसफर बन गए है नूपुर-स्टेबिन के चेहरे की खुशी साफ झलक रही है. जहां नूपुर रेड लहंगे में हैं वहीं स्टेबिन वाइट शेरवानी में हैंडसम लगे.इसके पहले दोनों ने ईसाई रीति रिवाज से शादी रचाई. दोनों ने सफेद कपड़ों में बेहद रोमांटिक अंदाज में 'आई डू' कहा. नूपुर ने ऑफ-शोल्डर व्हाइट गाउन पहना था, जिसमें वो किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं. स्टेबिन भी सफेद-क्रीम सूट में बहुत हैंडसम दिख रहे थे.
इससे पहले, 9 जनवरी को हल्दी और संगीत नाइट्स की रस्में हुईं. हल्दी में सभी ने पीले कपड़े पहने और खूब मस्ती की. संगीत नाइट्स में नूपुर और कृति ने अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस किया. वरुण शर्मा जैसे दोस्त भी शामिल हुए और सबने मिलकर दूल्हा-दुल्हन के लिए परफॉर्मेंस दिए. 11 जनवरी को दोनों ने पारंपरिक हिंदू रीति से फेरे लिए, जिसमें फूलों की बारिश और मंडप की रस्में शामिल थी. शादी पूरी तरह निजी रखी गई थी, इसलिए ज्यादा तस्वीरें बाहर नहीं आईं, लेकिन जो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर आए, वे बहुत खूबसूरत हैं।
ड्रीमी प्रपोजल
बता दें शादी से पहले नूपुर को एक यॉट पर ड्रीमी प्रपोजल मिला था. जहां स्टेबिन ने घुटने के बल बैठकर नूपुर को डायमंड की रिंग पहनाते हुए कहा- विल यू मैरी मी. 'नूपुर और स्टेबिन की लव स्टोरी काफी प्राइवेट रही है. उनकी डेटिंग की अफवाहें 2022 में शुरू हुईं, जब उनके इंस्टाग्राम पर कोजी फोटोज और एक-दूसरे के साथ दिखना लोगों ने नोटिस किया. हालांकि, 2025 में स्टेबिन ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनका बॉन्ड प्लेटोनिक है. लेकिन असल में वे लंबे समय से डेट कर रहे थे, और रोमांस की रूमर्स 2023 से और मजबूत हुईं.





