Begin typing your search...

जान तू डरिह जन... MMS वायरल होने के बाद अब सिंगिंग में हाथ आजमाने चली Kajal Kumari, इंस्टा पर लिखा- Coming Soon

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. जहां एक तरफ उनका AI-जनरेटेड फेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होकर हंगामा मचा रहा है, वहीं दूसरी ओर काजल ने अपने करियर में नया कदम रखते हुए सिंगिंग डेब्यू की घोषणा कर दी है. उनका नया गाना ‘जान तू डरिह जन’ जल्द रिलीज होने वाला है, जिसकी तैयारी वह लंबे समय से कर रही थीं. विवादों के बीच काजल का यह कदम फैंस के बीच सराहा जा रहा है और लोग इसे उनके मजबूत कमबैक के रूप में देख रहे हैं.

जान तू डरिह जन... MMS वायरल होने के बाद अब सिंगिंग में हाथ आजमाने चली Kajal Kumari, इंस्टा पर लिखा- Coming Soon
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 17 Nov 2025 11:38 AM

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर डिजिटल विवादों की चपेट में है. हाल ही में वायरल MMS को लेकर हंगामा शांत भी नहीं हुआ था कि एक्ट्रेस काजल कुमारी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा गया. कहा जा रहा है कि इस बार उनके और खेसारी लाल यादव का एक AI-जनरेटेड वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. इस फेक वीडियो ने न केवल फैन्स को चौंकाया है, बल्कि यह यह भी साफ कर दिया है कि नई तकनीकें मनोरंजन जगत में नई समस्याओं को जन्म दे रही हैं.

जहां एक तरफ लोग डीपफेक कंटेंट को लेकर हैरान हैं, वहीं काजल कुमारी ने इस विवाद से खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया. बल्कि उन्होंने इस समय का इस्तेमाल अपनी करियर दिशा बदलने और एक नई पहचान बनाने में किया है. इन परिस्थितियों में काजल का यह कदम बताता है कि डिजिटल हमलों के बीच भी कलाकार अपनी राह खुद तय कर सकते हैं.

सिंगिंग में आजमा रही हाथ

MMS वायरल होने के बाद चर्चा में आई भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी ने अब सिंगिंग में हाथ आजमाने के फैसला लिया है. अपने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर जारी किया है. गाने का नाम है 'जान तू डरिह जन'. इसमें वो खुद ही गाना गाते नजर आएंगीं. पिछले दिनों उन्होंने इंस्टा स्टोरी में स्टूडियो और ऑडियो मिक्सिंग के वीडियो भी शेयर की थी जिसमें देखा गया था कि रात के दो बजे तक उनके गाने पर काम चल रहा था. हालांकि उस समय लोगों ने इसे अनदेखा कर दिया था लेकिन अब पोस्टर आने के बाद पता चला कि वो इसी गाने की तैयारी में व्यस्त थीं.

फैंस का मिला सपोर्ट

जहाँ कुछ लोग डीपफेक घटनाओं को लेकर गुस्से में हैं, वहीं बड़ी संख्या में फैंस काजल के संगीत की तरफ कदम बढ़ाने को सकारात्मक बदलाव की तरह देख रहे हैं. उनका कहना है कि विवादों से निकलकर अपने काम पर ध्यान देना ही सबसे बेहतर जवाब है.

निजी छवि पर 'टेक्नोलॉजी अटैक'

फेक कंटेंट और डीपफेक वीडियो का दायरा लगातार बढ़ रहा है, और मशहूर हस्तियां इसका आसान लक्ष्य बन रही हैं. विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि AI-आधारित कंटेंट को रोकने के लिए अभी भी पर्याप्त कानून और तकनीकी उपाय मौजूद नहीं हैं. यही कारण है कि कलाकारों की निजी छवि खतरे में रहती है.

AI पर उठे सवाल

अश्लील MMS वायरल होने के बाद फैन्स ने न सिर्फ काजल को ट्रोल किया, बल्कि इस बात पर भी सवाल उठने लगे कि AI तकनीक का इस्तेमाल किस हद तक बढ़ चुका है. लोग यह मांग करने लगे कि ऐसे फेक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

इंडस्ट्री के लिए चेतावनी

यह घटना भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बड़ा अलर्ट है. लगातार सामने आ रहे फर्जी वीडियो यह साफ कर देते हैं कि कलाकारों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए नए नियम और नियंत्रण तंत्र की जरूरत है. कई कलाकारों ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई है.

Viral Video
अगला लेख