छपरा को नाला कहकर बुरी फंसी MMS Viral गर्ल Kajal Kumari, Khesari lal Yadav की हार पर दिए बयान ने मचाई सनसनी, भड़के यूजर्स
भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस काजल कुमारी एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. हाल ही में कथित AI-जनरेटेड MMS मामले को लेकर सुर्खियों में रहने वाली काजल इस बार अपने तीखे बयान के कारण चर्चा में आ गई हैं. छपरा विधानसभा सीट पर खेसारी लाल यादव की हार के कुछ ही घंटों बाद काजल ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट डाल दिया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया.
बिहार की राजनीति और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दोनों में तहलका मचा हुआ है. एक तरफ जहां हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी का खेसारी लाल यादव का लिप लॉक का वीडियो वायरल हुआ था. बाद में पता चला कि यह वीडियो एआई जनरेटेड है. हालांकि, इसके बाद भी एक्ट्रेस का सिंगर के साथ कमर पर हाथ रख डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ.
वहीं, दूसरी ओर खेसारी लाल यादव ने छपरा से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली. एक्टर की इस हार से काजल कुमारी का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टेट्स लगाया, जिसमें उन्होंने कहा कि छपरा को नाला और कचरा में ही रहना पसंद है. एक्ट्रेस के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है, जहां लोग अब उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
छपरा को नाला और कचरा
जैसे ही चुनाव नतीजे आए काजल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसने माहौल को और भड़काने का काम किया. उन्होंने स्टेट्स लगाकर लिखा 'को नाला और कचरा में ही रहना पसंद है... जो इंसान दिन भर कहता था कि मैं छपरा को बदल दूंगा, उसकी हार सिर्फ उसकी नहीं, पूरे छपरा की है.' यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और इसे वोटरों का अपमान बताकर सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर आलोचना होने लगी.
काजल के बयान पर भड़के यूजर्स
इस बयान के बाद कुछ लोग काजल कुमारी के सपोर्ट में हैं, तो कुछ लोग उनके खिलाफ बातें कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि ' काजल ने सिर्फ सच बोला है. अगर बदलाव नहीं चाहते तो फिर नतीजों पर रोना कैसा?'. वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा 'हर किसी को अपनी राय रखने का हक है. उन्होंने जो महसूस किया, वो कह दिया. इतना बवाल क्यों?' इसके अलावा, कुछ लोगों ने उनके खिलाफ भी बोला. जहां एक यूजर ने लिखा 'काजल को कोई हक नहीं है पूरे छपरा को गाली देने का. ये बेहद अपमानजनक बयान है.' दूसरे ने कहा 'लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है. जनता को कचरा कहना शर्मनाक है.'





