Begin typing your search...

दाऊद गैंग से जुड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम आए सामने!

मुंबई क्राइम ब्रांच इन सभी मशहूर लोगों को बुलाकर उनके बयान लेगी. पुलिस पूछेगी कि क्या वे सच में इन ड्रग्स पार्टियों में गए थे या नहीं. अभी तक न तो श्रद्धा कपूर ने, न नोरा फतेही ने और न ही उनके भाई सिद्धार्थ या उनकी टीम ने इस खबर पर कोई जवाब दिया है.

दाऊद गैंग से जुड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम आए सामने!
X
( Image Source:  ANI, X : @withHARSU )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 15 Nov 2025 2:00 PM

मुंबई पुलिस ने एक बहुत बड़ा ड्रग्स का कारोबार पकड़ा है. इस गैंग को दुबई से एक खतरनाक आदमी चलाता था, जिसका नाम है सलीम डोला. सलीम डोला अंडरवर्ल्ड के बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी साथी माना जाता है. दाऊद भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है, जो कई बम धमाकों और हत्याओं का मास्टरमाइंड है. सलीम डोला का बेटा ताहिर डोला इस गैंग का अहम हिस्सा था. ताहिर को अगस्त महीने में दुबई से भारत लाया गया था.

अब पुलिस की पूछताछ में ताहिर ने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं. उसने कहा कि उसके पिता भारत और विदेशों में बहुत सारी ड्रग्स वाली पार्टियां ऑर्गनाइज करते थे. इन पार्टियों में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे, मॉडल, रैपर, फिल्म बनाने वाले और दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भी आते थे. इन पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई भी सलीम डोला ही करता था. पुलिस के कागजात में लिखा है कि ताहिर ने कई मशहूर लोगों के नाम लिए हैं. इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, कनाडाई डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम शामिल है.

पार्टियों में चलता था ड्रग्स

इसके अलावा अलीशा पारकर, जिशान सिद्दीकी, मशहूर डायरेक्टर अब्बास-मस्तान, रैपर ओरी (जिन्हें ओरहान भी कहते हैं), लोका और कई अन्य लोग भी इन पार्टियों में शामिल होते थे. पुलिस की रिमांड कॉपी में साफ-साफ लिखा है- आरोपी नंबर 5 (यानी ताहिर डोला) देश और विदेश में ड्रग्स पार्टियां करवाता है और खुद भी उनमें शामिल होकर ड्रग्स बांटता है. उसने पहले भी नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ कपूर, अलीशा पारकर, जिशान सिद्दीकी, ओरी, अब्बास मस्तान, लोका और कई अन्य लोगों के साथ ऐसी पार्टियां की हैं.'

अब तक कोई बयान नहीं

अब मुंबई क्राइम ब्रांच इन सभी मशहूर लोगों को बुलाकर उनके बयान लेगी. पुलिस पूछेगी कि क्या वे सच में इन ड्रग्स पार्टियों में गए थे या नहीं. अभी तक न तो श्रद्धा कपूर ने, न नोरा फतेही ने और न ही उनके भाई सिद्धार्थ या उनकी टीम ने इस खबर पर कोई जवाब दिया है. एक दिलचस्प बात यह भी है कि साल 2017 में श्रद्धा कपूर ने एक फिल्म में दाऊद इब्राहिम की छोटी बहन हसीना पारकर का रोल किया था. उस फिल्म का नाम था 'हसीना पारकर' और इसे डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने बनाया था. उसी फिल्म में उनके असली भाई सिद्धार्थ कपूर ने दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया था. अब असल जिंदगी में दोनों भाई-बहन के नाम दाऊद के गैंग से जुड़े ड्रग्स केस में आ गए हैं. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और ज्यादा जानकारी आने का इंतजार है. यह खबर बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि कई बड़े नाम इसमें फंसे हो सकते हैं.

bollywoodshraddha kapoor
अगला लेख