Bigg Boss 19 में बवाल! Kunicaa Sadanand ने Malti Chahar को बताया 'लेस्बियन', भड़के नेटिज़न्स!
कुनिका सदानंद की यह टिप्पणी दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं. इसी दौरान कुणिका ने मौका देखकर मालती पर एक बहुत ही आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणी कर दी.
'बिग बॉस' 19 (Bigg Boss 19) अपने पीक पर है और धीरे धीरे ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. घर में ज्यादातर कंटेस्टेंट बाहर हो गए है और अशनूर कौर, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, शहबाज और प्रणीत मोरे है. जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 'बिग बॉस' 19 के सबसे ताजा एपिसोड में एक दिलचस्प सीन दिखाया गया. कुणिका सदानंद बेडरूम में तान्या मित्तल के साथ बातचीत कर रही थी. जैसा कि सभी जानते हैं, घर के अंदर मालती चाहर का फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के साथ कई बार झगड़ा हो चुका है. इस बार भी मालती ने घर की ड्यूटी को लेकर फरहाना से बहस की थी.
इसी दौरान कुणिका ने मौका देखकर मालती पर एक बहुत ही आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणी कर दी. कुणिका तान्या मित्तल के पास गईं और धीमी आवाज में कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि मालती चाहर 'लेस्बियन' हैं. तान्या ने हैरानी से पूछा, 'कैसे? क्या सबूत है? तब कुनिका ने फुसफुसाते हुए जवाब दिया कि वह घर के अंदर मालती की हर हरकत को ध्यान से देख रही हैं और उन्हें ऐसा लगता है यह बात सुनकर तान्या भी चुप रह गईं.'
नेटिज़न्स ने कुनिका को सुनाई खरी-खोटी
कुनिका सदानंद की यह टिप्पणी दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, 'मालती चाहर गलत थी जब उन्होंने नेशनल टीवी पर बसीर की सेक्सुअलिटी यानी उनकी निजी पसंद के बारे में सवाल उठाया था. उस मुद्दे को वीकेंड का वार एपिसोड में भी ठीक से संबोधित नहीं किया गया. लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि कुनिका सदानंद आज के एपिसोड में मालती के बारे में जो बोलीं, वह सही था. वह नेशनल टेलीविजन पर जोर-जोर से कह रही थी कि मालती लेस्बियन हैं. अब मालती हों या न हों, यह कोई मायने नहीं रखता. किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह टीवी पर किसी की पर्सनल लाइफ को इस तरह सबके सामने उजागर करें.
'बिग बॉस' 19 एक्स पेज ने शेयर किया, 'कुनिका का नेशनल टीवी पर मालती की सेक्सुअलिटी के बारे में बात करना ठीक नहीं है. आप किसी को टीवी पर उजागर नहीं कर सकते! वह खुद वीमेन एम्पावरमेंट की बात करती हैं और फिर मालती को 'लेस्बियन' कह देती हैं.
इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स के रिएक्शन सामने आएं है. एक ने कहा, 'अगर उसकी बार-बार की हरकतें दूसरों को असहज करती हैं, तो इस बारे में बात करना ठीक होना चाहिए. किसी को भी, चाहे लड़का हो या लड़की, आपकी इजाज़त के बिना आपके शरीर को छूने का हक़ नहीं है. ' दूसरे ने कहा, 'भाई मैं खुद हिल गया इतनी ठीक लड़की है मजेदार है दिल की भी साफ है मैं मालती का फैन नहीं हूं लेकिन ये कुनिका जी का ये कहना जायज नहीं होगा ये क्या बोल रही है अकाल से पैदल हो चुकी है कुनिका.' एक आय ने कहा, 'इस सीजन सबसे बड़ी वैम्प कुनिका है.'





