Begin typing your search...

IFTDA का पैपराजी व मीडिया के खिलाफ सख्त एक्शन, Dharmendra की बीमारी और परिवार की निजता भंग पर दर्ज FIR

89 साल के धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले बीमारी की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब वे ठीक होकर घर लौट आए हैं और आराम कर रहे हैं. लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर लोगों में चिंता इतनी बढ़ गई कि उनके घर के बाहर मीडिया वाले और पैपराजी की बड़ी भीड़ जमा हो गई.

IFTDA का  पैपराजी व मीडिया के खिलाफ सख्त एक्शन, Dharmendra की बीमारी और परिवार की निजता भंग पर दर्ज FIR
X
( Image Source:  X: @SunilPtp )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 15 Nov 2025 11:01 AM

भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशकों का संगठन, जिसे IFTDA (Indian Film & Television Directors' Association) कहते हैं, ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी है. उन्होंने कुछ पैपराजी (यानी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर) और ऑनलाइन न्यूज वेबसाइटों पर आरोप लगाया है कि वे दिग्गज स्टार धर्मेंद्र जी की बीमारी के समय देओल परिवार की निजता को ठेस पहुंचा रहे हैं. संगठन ने पुलिस से कहा है कि ऐसे लोगों के गलत व्यवहार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि आगे कोई ऐसा न कर सके.

IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने जुहू पुलिस स्टेशन के बड़े अधिकारी को एक लिखित शिकायत दी. उसमें उन्होंने बताया कि कुछ फोटोग्राफर और डिजिटल मीडिया वाले धर्मेंद्र के घर के अंदर घुस गए. उन्होंने परिवार वालों की इजाजत के बिना ही एक्टर की तस्वीरें और वीडियो बनाए, और फिर उन्हें इंटरनेट पर डाल दिया. संगठन ने इसे 'निजता का गंभीर उल्लंघन' बताया और कहा कि यह व्यवहार बहुत 'अमानवीय' और 'अनैतिक' है. उन्होंने पुलिस से गुजारिश की कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो और एक मजबूत उदाहरण पेश किया जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती न दोहराए.

पैपराजी की भीड़ से परेशान देओल परिवार

89 साल के धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले बीमारी की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब वे ठीक होकर घर लौट आए हैं और आराम कर रहे हैं. लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर लोगों में चिंता इतनी बढ़ गई कि उनके घर के बाहर मीडिया वाले और पैपराजी की बड़ी भीड़ जमा हो गई. इसी वजह से पैपराजी के व्यवहार की हर तरफ आलोचना हो रही है. जिस दिन शिकायत दर्ज हुई, उसी दिन एक्टर सनी देओल अपने घर के बाहर खड़े फोटोग्राफरों से नाराज हो गए. वे बहुत परेशान थे और उन्होंने कहा, 'आप लोगों को शर्म आनी चाहिए आपके अपने घर में भी मां-बाप हैं, बच्चे हैं क्या आप चाहेंगे कि कोई आपके परिवार के साथ ऐसा करे?.' सनी देओल ने हाथ जोड़कर मीडिया से अपील की और कहा कि यह एक परिवार के लिए बेहद नाजुक समय है.

परिवार की निजता का सम्मान करें

फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने देओल परिवार के साथ हो रहे इस व्यवहार पर दुख जताया. मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि यह सब 'मीडिया का सर्कस' बन गया है. उन्होंने कहा कि बेसिक एटिकेट और सेंसिटिविटी का पूरी तरह अभाव दिख रहा है, जो देखकर बहुत दुख होता है. एक और फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी सोशल मीडिया पर अपील की. उन्होंने लिखा, 'मीडिया को देओल परिवार की निजता का सम्मान करना चाहिए. आइए, उन्हें वह शांति और जगह दें जिसकी उन्हें इस मुश्किल वक्त में सचमुच जरूरत है.' फिलहाल धर्मेंद्र जी घर पर ही हैं वे धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और उनका पूरा परिवार उनकी देखभाल में लगा हुआ है. उम्मीद है कि मीडिया अब संयम बरतेगा और परिवार को पूरा सम्मान देगा.

भड़के कई सेलेब्स

बता दें कि ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू से धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर रो रही रही थी और उनसे बात करने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान वहां परिवार के सदस्यों के साथ और भी कई अनजान चेहरे मौजूद रहे. हालांकि जब वीडियो सामने आया तो हर कोई उसे देखकर हैरान था. जिसे देखने के बाद हर किसी ने इसे प्राइवेसी का उल्लघंन माना. कई सारे सेलेब्स ने भी पैपराजी पर अपना गुस्सा जाहिर किया. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट पर लिखा, 'कोई नैतिकता नहीं.....कोई भी अचार-नीति नहीं.' वहीं रोहित शेट्टी का भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह वीकेंड के वार की शूटिंग में पैपराजी को बोलते है- तुम लोग धरम जी के घर के बाहर से हटे या नहीं.'

bollywood
अगला लेख