Begin typing your search...

Rajkummar Rao और Patralekha बने नन्ही राजकुमारी के मम्मी-पापा, शादी की चौथी सालगिरह पर मिला सबसे बड़ा तोहफा

कुछ समय पहले पत्रलेखा ने बताया था कि वे बच्चे के आने से बहुत एक्साइटेड हैं. साथ ही, वर्क फ्रंट पर भी सब कुछ अच्छा चल रहा है. अब अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर पत्रलेखा ने बेटी को जन्म दिया है.

Rajkummar Rao  और Patralekha बने नन्ही राजकुमारी के मम्मी-पापा, शादी की चौथी सालगिरह पर मिला सबसे बड़ा तोहफा
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 Nov 2025 9:04 AM IST

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और उनकी पत्नी पत्रलेखा (Patralekha) अब एक प्यारी सी बच्ची के मम्मी-पापा बन गए हैं. शनिवार की सुबह, यानी उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर, उनके घर एक नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया. इस खुशी की खबर को दोनों ने मिलकर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'हम बहुत खुश हैं भगवान ने हमें एक प्यारी बच्ची का आशीर्वाद दिया है. आज हमारी शादी को चार साल पूरे हुए हैं और ठीक इसी खास दिन पर हमें जीवन का सबसे बड़ा तोहफा मिला है.'

इस पोस्ट को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. दोस्तों और फैंस ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारी शुभकामनाएं दी. वरुण धवन ने लिखा, 'क्लब में स्वागत है दोस्तों.' कॉमेडियन भारती सिंह, जो खुद अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रही हैं, ने कहा, 'बधाई हो ये सफर बहुत खूबसूरत है.' अली फज़ल ने उत्साह से लिखा, “हे भगवान! ये सुनकर दिल खुश हो गया. आप दोनों को ढेर सारी बधाई.' सिंगर नीती मोहन ने कहा, 'बहुत-बहुत मुबारक हो! नन्ही परी को देखने का इंतजार है.' नेहा धूपिया ने लिखा, 'बधाई हो माता-पिता बनने की इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है.'

बेहद एक्साइटेड हैं पत्रलेखा

कुछ समय पहले पत्रलेखा ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि वे बच्चे के आने से बहुत एक्साइटेड हैं. साथ ही, वर्क फ्रंट पर भी सब कुछ अच्छा चल रहा है. उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है और दूसरी फिल्म का एडिशन भी चल रहा है. उन्होंने कहा, 'इस साल प्रेग्नेंट होना मेरे लिए नई उम्मीद लेकर आया है. ये सफर बहुत खास है, लेकिन आसान नहीं. नौ महीनों में शरीर बहुत बदल जाता है. कभी-कभी थकान भी होती है. लेकिन सबसे बड़ी खुशी ये है कि परिवार में एक नया सदस्य आने वाला है.'

2021 में रचाई थी दोनों ने शादी

ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी लव स्टोरी में से एक है. दोनों की मुलाकात दस साल से ज्यादा पहले हुई थी.राजकुमार ने कई बार बताया है कि जब उन्होंने पत्रलेखा को एक विज्ञापन में देखा, तभी समझ गए कि यही उनकी जिंदगी की परफेक्ट पार्टनर हैं. साल 2014 में फिल्म 'सिटीलाइट्स' में साथ काम करने के बाद उनका रिश्ता और गहरा हो गया. अक्टूबर 2021 में राजकुमार ने पत्रलेखा को प्रपोज किया और एक महीने बाद, 15 नवंबर को चंडीगढ़ में दोनों ने शादी कर ली. शादी बहुत सादगी भरी और खूबसूरत थी. सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए.

Rajkummar Raobollywood
अगला लेख