Pm Modi की बायोपिक में दिखेगा मां-बेटे का रिश्ता, Raveena Tandon होंगी हीराबेन मोदी!
रवीना टंडन इस भूमिका को निभाने को लेकर काफी इमोशनल और एक्साइटेड हैं. फिल्म की कहानी सुनते ही वे इमोशनल हो गईं. इस फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका साउथ इंडस्ट्री के फेमस मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन निभाने जा रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन (Raveena Tandon) इन दिनों अपने करियर की दूसरी पारी शानदार तरीके से जी रही हैं. वे लगातार बेहतरीन प्रोजेक्ट्स कर रही हैं और दर्शकों से खूब प्यार पा रही हैं. नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज 'आरण्यक' के बाद उनके पास फिल्मों और वेब सीरीज के कई बड़े ऑफर आए. साल 2023 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड देकर सम्मानित किया, जिसने उनके करियर में एक और उपलब्धि जोड़ दी. अब रवीना के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है, जिसे लेकर फैंस में भी काफी एक्साइटेड है. खबर है कि रवीना टंडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही एक फिल्म में उनकी मां हीराबेन मोदी का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह रोल उनके लिए बेहद खास बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना टंडन इस भूमिका को निभाने को लेकर काफी इमोशनल और एक्साइटेड हैं. फिल्म की कहानी सुनते ही वे इमोशनल हो गईं. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह हीराबेन ने तमाम कठिनाइयों और संघर्षों के बीच अपने बेटे नरेंद्र मोदी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कहानी का पूरा फोकस मां-बेटे के रिश्ते, उनकी गहरी भावनाओं और हीराबेन द्वारा किए गए त्याग पर होगा. रवीना इस किरदार की मजबूती और जटिलता को पर्दे पर उतारने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं और इस भूमिका को अपने करियर के सबसे इमोशनल रोल्स में से एक मान रही हैं.
कौन निभाएगा नरेंद्र मोदी का रोल?
इस फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका साउथ इंडस्ट्री के फेमस मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन निभाने जा रहे हैं. उन्नी मुकुंदन अपनी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जाने जाते हैं. हाल के सालों में उनके प्रदर्शन ने फैंस के साथ-साथ फिल्म मेकर्स का भी ध्यान खींचा है. इस फिल्म के जरिए उन्हें एक बेहद बड़ी और जिम्मेदार भूमिका मिल रही है. भारत के प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शामिल नरेंद्र मोदी का किरदार.
बड़े पैमाने पर बनेगी फिल्म
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि फिल्म में उन्नत टेक्नोलॉय और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. मेकर्स इसे बड़े कैनवास पर बनाने की तैयारी में हैं ताकि मोदी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को वास्तविक और प्रभावशाली तरीके से दिखाया जा सके. फिल्म में मोदी जी के बचपन से लेकर आज तक के जीवन के कई रियल लाइफ इंसिडेंट्स को शामिल किया जाएगा. पहले भी मोदी पर एक फिल्म बनी थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने उनका किरदार निभाया था, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. इस बार कहानी को अधिक भावनात्मक, प्रेरणादायक और व्यापक तरीके से पेश किया जाएगा.





